Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाज'हम जलाएँगे मोदी सरकार की अर्थी…' : पहलवानों के प्रदर्शन में पहुँची टिकैत 'गैंग',...

‘हम जलाएँगे मोदी सरकार की अर्थी…’ : पहलवानों के प्रदर्शन में पहुँची टिकैत ‘गैंग’, 21 मई तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पर जो भूत चढ़ा है, उसे उतारना पड़ेगा। पता नहीं वह कितने दिनों में उतरेगा। भूत उतारने के लिए कभी-कभी मिर्ची का भी इस्तेमाल करना पड़ता है और कभी-कभी कुछ और करना पड़ता है। वहीं, विनेश फोगाट ने कहा, "अगर बृजभूषण शरण सिंह को जेल नहीं हुई तो वो सभी 7 पहलवानों की जान ले लेगा।"

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। उनके समर्थन में रविवार (7 मई 2023) को किसान नेता राकेश टिकैत और जाटों के खाप नेताओं के साथ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिल्ली पहुँचे। संख्या और हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। इस दौरान टिकैत ने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी है।

केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए किसान नेताओं ने कहा कि अगर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 15 दिनों में गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा फैसला लिया जाएगा। हालाँकि, किसान नेताओं ने ये नहीं बताया कि ये बड़ा फैसला क्या होगा।

धमकाने वाले अंदाज में राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पर जो भूत चढ़ा है, उसे उतारना पड़ेगा। पता नहीं वह कितने दिनों में उतरेगा। भूत उतारने के लिए कभी-कभी मिर्ची का भी इस्तेमाल करना पड़ता है और कभी-कभी कुछ और करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 20 मई को 5000 किसान जंतर मंतर के लिए कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन लंबा चलेगी।

टिकैत ने कहा कि खापों को प्रतिदिन ड्यूटी दी जाए, रोस्टर बनाया जाए। आंदोलन चलाने के लिए पहलवान को समितियाँ, खाप और किसान संगठन समर्थन देंगे। 21 मई को भविष्य का रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये पहलवान देश की संपत्ति हैं।

जंतर मंतर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिकैत ने कहा कि 1 मई तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं, बीकेयू उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर उगराहां ने ऐलान किया 11 मई से 18 मई के बीच देश भर में मोदी सरकार और बृजभूषण शरण सिंह की अर्थी जलाई जाएगी।

विनेश फोगाट ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था, “हमें लगा कि हम कमेटी में बात करेंगे तो सब सही हो जाएगा, लेकिन इतने सेंसिटिव मुद्दे का मजाक बना दिया गया। अगर बृजभूषण शरण सिंह को जेल नहीं हुई तो वो सभी 7 पहलवानों की जान ले लेगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।

नो जेंटलमैन गेम: बुमराह का एक्शन/थ्रो बॉलिंग/चकिंग… अपने ही जाल में फँसा ऑस्ट्रेलिया, नहीं पढ़ पाया ‘बूम-बूम’ का दिमाग

ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह ही नहीं, मुथैया मुरलीधरन और राजेश चौहान जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी इसी रणनीति के तहत निशाना बनाया गया।
- विज्ञापन -