Saturday, July 27, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकमीडिया फ़ैक्ट चेकजिस्म दो, मजदूरी लो: आज तक ने चित्रकूट की खदानों में यौन शोषण की...

जिस्म दो, मजदूरी लो: आज तक ने चित्रकूट की खदानों में यौन शोषण की रिपोर्ट के नाम पर किया गुमराह?

कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गॉंधी ने आज तक की इस रिपोर्ट का इस्तेमाल अपने प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ाने के लिए किया। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "अनियोजित लॉकडाउन में भूख से मरता परिवार। इन बच्चियों ने ज़िंदा रहने की ये भयावह क़ीमत चुकाई है। क्या ये ही हमारे सपनों का भारत है?"

सात जुलाई को आज तक ने एक रिपोर्ट दिखाई। यह रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बिचौलियोंं और कॉन्ट्रैक्टर्स द्वारा लड़कियों के कथित यौन शोषण से जुड़ी थी। दावा किया गया कि नाबालिग लड़कियॉं खदानों में काम करने और मजदूरी के एवज में अपना जिस्म सौंपने को मजबूर हैं।

आज तक की रिपोर्टर मौसमी सिंह ने लिखा कि 12-14 साल की ये लड़कियॉं गरीब आदिवासी परिवारों से हैं। जिंदा रहने के लिए ये अवैध खदानों में काम करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि बिचौलिए और कॉन्ट्रैक्टर्स इन्हें आसानी से मजदूरी नहीं देते। दावा किया गया कि मजदूरी पाने के लिए उन्हें अपने जिस्म सौंपना पड़ता है।

आज तक की रिपोर्टर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें एक लड़की दवा कर रही थी कि जिस्म का सौदा करने पर ही कॉन्ट्रैक्टर्स काम देने के लिए राजी होते हैं।

कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गॉंधी ने आज तक की इस रिपोर्ट का इस्तेमाल अपने प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ाने के लिए किया। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अनियोजित लॉकडाउन में भूख से मरता परिवार। इन बच्चियों ने ज़िंदा रहने की ये भयावह क़ीमत चुकाई है। क्या ये ही हमारे सपनों का भारत है?”

इसके बाद बुधवार को भाजपा नेता अमित मालवीय ने इससे जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इस वीडियो में लड़कियों ने आज तक द्वारा किए गए सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया। संवाददाता ने लड़कियों से पूछा क्या काम करने के दौरान ठेकेदार उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं?

जवाब में एक लड़की ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। उसने इस तरह का व्यवहार होने से स्पष्ट तौर पर इनकार किया। यह पूछे जाने पर कि उसने पहले क्यों यह बात स्वीकार की थी, उसने कहा कि उसे समझ ही नहीं आया कि क्या सवाल पूछे जा रहे हैं।

आज तक द्वारा चलाई गई इस भ्रामक खबर पर सोशल मीडिया में खूब शोर होने के बाद एक ट्विटर अकाउंट ने मौसमी सिंह की सच्चाई दर्शाते हुए कई स्क्रीनशॉट साझा किए। इसमें साफ़ तौर पर दिखाया आखिर कैसे आज तक की संवाददाता ने यह रिपोर्ट फर्ज़ी तरीक़े से तैयार की। ‘मोदी भरोसा’ नाम के इस अकाउंट ने कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें मौसमी सिंह ग़रीबों को राशन बाँटते हुए नज़र आ रही थीं। 

तस्वीरों के साथ कहा गया है कि कुछ इस तरह मौसमी सिंह ग़रीबों को लालच देकर अपनी रिपोर्ट तैयार करती हैं और निर्दोष लोगों को भ्रामक बातें कहने के लिए मजबूर करती हैं। ट्वीट में मौसमी सिंह के साथ अनाज बाँट रहे व्यक्ति को कॉन्ग्रेस का कार्यकर्ता भी बताया गया है।          

यह पहला मौक़ा नहीं है जब मौसमी सिंह का नाम इस तरह की धोखाधड़ी में सामने आया है। इसके पहले भी उन पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद विपक्षी दल के नेताओं का दौरा कवर करने गई मौसमी सिंह ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर खूब शोर मचाया था। मौसमी सिंह का आरोप था कि एक सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें रिपोर्टिंग करने से रोका। 

इसके पहले साल 2019 के आम चुनाव के दौरान यह देखा गया था किस तरह मौसमी सिंह कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रियंका गांधी वाड्रा के आते ही उत्साहित होने के लिए कह रही थीं। इसी तरह एक और घटनाक्रम में वह मणिशंकर अय्यर का बचाव करते हुए नज़र आ रही थीं जबकि मणि शंकर ने खुद दूसरे संवाददाता के साथ अभद्रता की थी।    

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -