Tuesday, April 23, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकराजनीति फ़ैक्ट चेक'J&K में उर्दू की जगह हिंदी को बनाया गया राजभाषा': गोमूत्र का मजाक बनाने...

‘J&K में उर्दू की जगह हिंदी को बनाया गया राजभाषा’: गोमूत्र का मजाक बनाने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा का दावा, जानिए सच्चाई

इससे पहले महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया था, “मैं आज शाम को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बोलने जा रही हूँ। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूँ कि बीजेपी की हेकलर टीम खुद को तैयार रख ले। गोमूत्र के शॉट्स भी पीकर आएँ।”

तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा गुरुवार (3 फरवरी, 2022) को लोकसभा में दिए भाषण में बोले गए झूठ का लोगों ने पर्दाफाश कर दिया है। दरअसल महुआ ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान दावा किया कि जम्मू कश्मीर में अब पहली और आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी के साथ बदल दिया गया है।

लोकसभा में सदन को संबोधित करते हुए तृणमूल कॉन्ग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण कई मौकों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को संदर्भित करता है। 1938 में कोमिला (अब बांग्लादेश) में सुभाष चंद्र बोस के एक भाषण का हवाला देते हुए मोइत्रा ने कहा, “सांप्रदायिकता ने अपना बदसूरत सिर फिर से अपना उठा दिया है।” उन्होंने कहा कि नेताजी की इंडियन नेशनल आर्मी (INA) का प्रतीक चिन्ह टीपू सुल्तान का बाघ था। वही टीपू सुल्तान जिनका जिक्र इस सरकार (मोदी सरकार) ने पाठ्यपुस्तकों से हटा दिया है। 

महुआ मोइत्रा ने आगे कहा, “आईएनए का आदर्श वाक्य तीन उर्दू शब्द थे – एतिहाद, एत्माद और कुर्बानी (एकता, विश्वास और बलिदान)। यह वही उर्दू भाषा है जिसे जम्मू-कश्मीर में अब पहली और आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी के साथ बदल दिया गया है और यह सरकार बहुत खुश है।” अपने इस भाषण के बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई। लोगों ने उनका फैक्ट चेक कर दिया।

महुआ मोइत्रा का दावा क्यों है गलत?

साल 1957 से लेकर जम्मू और कश्मीर में दो आधिकारिक भाषाएँ थीं- उर्दू और अंग्रेजी। उर्दू को आधिकारिक भाषा का दर्ज़ा प्राप्त था और अंग्रेजी को आधिकारिक व्यवहार के लिए प्रयोग किया जाता था। अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा का दर्ज़ा, कानूनी और विधायी क्षेत्रों में इसके इस्तेमाल के कारण ज़ारी रखा गया था।

सितंबर 2020 में मोदी सरकार ने जम्मू- कश्मीर के लोगों की वर्षों पुरानी माँग पूरी की। लोकसभा ने 22 सितंबर को जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान कर दी। जिसमें डोगरी, कश्मीरी और हिंदी को जम्मू- कश्मीर की आधिकारिक भाषा का दर्जा देने का प्रावधान था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधेयक पारित होने को जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन बताया। इसके मुताबिक पहले से ही आधिकारिक भाषा का दर्जा पाए हुए उर्दू और अंग्रेजी के साथ ही डोगरी, कश्मीरी एवं हिंदी भी वहाँ की आधिकारिक भाषा बनी।

यहाँ पर गौर करने वाली बात है कि डोगरी, कश्मीरी और हिंदी को भी आधिकारिक भाषा बनाया गया, लेकिन उर्दू को हटाया नहीं गया, जैसा कि महुआ मोइत्रा ने अपने भाषण में दावा किया था।

कश्मीरी पंडित पत्रकार आदित्य राज कौल ने सांसद पर तंज कसते हुए कहा, “महुआ मोइत्रा को पता होना चाहिए कि उर्दू जम्मू-कश्मीर की भाषा नहीं है। कश्मीरी और डोगरी हमारी भाषाएँ हैं और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में अधिकांश लोग हिंदी बोलते हैं। हिंदी थोपी नहीं जा रही है। उर्दू थोपी जा रही थी।” 

वहीं जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली राजनीतिक टिप्पणीकार एवं स्तंभकार सुनंदा वशिष्ट ने भी महुआ मोइत्रा को लताड़ा। उन्होंने भी कहा कि उर्दू उनकी भाषा नहीं है। उसे उनके ऊपर थोपा गया था। उन्होंने कहा, “मैं आपको बताती हूँ कि जम्मू-कश्मीर में वास्तव में क्या हुआ है। हिंदी को किसी भाषा से नहीं बदला गया है। बल्कि मेरी भाषा- ‘कश्मीरी भाषा’ को 7 दशकों के बाद पहली बार आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई है।”

इसके साथ ही उन्होंने सांसद को चुनौती देते हुए कहा, “मैं महुआ मोइत्रा को जम्मू-कश्मीर की 5 देशी भाषाओं के नाम बताने की चुनौती देती हूँ और मैं चाहूँगी कि वह मुझे बताएँ कि जम्मू-कश्मीर के लोगों पर उर्दू क्यों थोपी गई और कश्मीरी भाषा को 2020 तक आधिकारिक मान्यता क्यों नहीं दी गई?” इसके साथ ही उन्होंने झूठ फैलाने के लिए महुआ मोइत्रा से माफी की भी माँग की है।

इसके अलावा डोगरा संस्कृति और इतिहास के बारे में जानकारी रखने वाली जम्मू कश्मीर की मनु खजुरिया ने कहा, “डोगरी और कश्मीरी- डोगरा और कश्मीरी मुस्लिमों की भी मातृभाषा हैं। उन्होंने मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश की। उन्हें शर्म आनी चाहिए!”

गौरतलब है कि इससे पहले मोदी सरकार पर तंज कसने के लिए TMC सांसद ने ‘गोमूत्र’ का मजाक उड़ाया था। भाजपा को संबोधित करने के लिए गलत हैंडल को टैग करते हुए महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया था, “मैं आज शाम को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बोलने जा रही हूँ। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूँ कि बीजेपी की हेकलर टीम खुद को तैयार रख ले। गोमूत्र के शॉट्स भी पीकर आएँ।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘नरेंद्र मोदी ने गुजरात CM रहते मुस्लिमों को OBC सूची में जोड़ा’: आधा-अधूरा वीडियो शेयर कर झूठ फैला रहे कॉन्ग्रेसी हैंडल्स, सच सहन नहीं...

कॉन्ग्रेस के शासनकाल में ही कलाल मुस्लिमों को OBC का दर्जा दे दिया गया था, लेकिन इसी जाति के हिन्दुओं को इस सूची में स्थान पाने के लिए नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने तक का इंतज़ार करना पड़ा।

‘खुद को भगवान राम से भी बड़ा समझती है कॉन्ग्रेस, उसके राज में बढ़ी माओवादी हिंसा’: छत्तीसगढ़ के महासमुंद और जांजगीर-चांपा में बोले PM...

PM नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस खुद को भगवान राम से भी बड़ा मानती है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार है, तब तक आपके हक का पैसा सीधे आपके खाते में पहुँचता रहेगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe