सोमवार (मई 4, 2020) को फूल बरसाते हुए एक हेलीकॉप्टर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर से पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों पर फूल बरसाया जा रहा है। भारतीय सेना के तीनों अंगों ने मेडिकल कर्मचारियों, पुलिस, सफाईकर्मियों और नागरिकों को कोरोना वायरस आपदा के बीच देशहित में योगदान देने के लिए रविवार (मई 3, 2020) को अपने अंदाज में धन्यवाद दिया। वायुसेना ने अस्पताल के ऊपर फूल बरसा कर कोरोना वॉरियर्स को शुक्रिया अदा किया।
अहमदाबाद मिरर के संपादक दीपल त्रिवेदी ने इस तस्वीर की तुलना फ्लाईपास्ट से करते हुए प्रवासी मजदूरों की समस्या से जोड़ने की कोशिश की।
Good morning.The helicopter flower shower & fly past in #India was to boost morale of #coronawarriors.
— Deepal.Trivedi (@DeepalTrevedie) May 4, 2020
A robust #democracy would have ensured that instead of this,the government should have made arrangements to airlift poor migrants.
What is your opinion?
Pix source: unknown pic.twitter.com/u0ibbqs3V6
इसके बाद इस तस्वीर को कॉन्ग्रेस सांसद मनिकम टैगोर समेत कई लोगों ने रीट्वीट किया। टोटल वरिया, जो कि खुद को पूर्व पत्रकार बताती हैं, ने भी इस तस्वीर को शेयर किया। हालाँकि उनका कहना है कि वो इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करती हैं। उन्हें यह तस्वीर व्हाट्सएप के माध्यम से मिली।
Got this in one of the WA groups. I haven’t verified it’s authenticity but the contrast is far too sharp to be ignored. #coronavirus pic.twitter.com/xc43rT4vQN
— Toral Varia (@toralvaria) May 4, 2020
इंडियन स्क्रिप्टर राइटर मयूर पुरी ने भी इस असत्यापित तस्वीर को ट्विटर पर यह कहते हुए शेयर किया कि उन्हें यह फेसबुक पर मिला।
They say a picture is worth a thousand words. This one is worth a million.
— Mayur Puri / मयूर पुरी (@mayurpuri) May 4, 2020
I don’t know who clicked it (someone posted it on FB) but the photographer deserves a prize for capturing every aspect of 2020 in one frame. History is made of pictures like these. pic.twitter.com/5OfUvPjqBB
इस तस्वीर को प्रसिद्ध फोटोग्राफर अतुल कसबेकर ने भी रीट्वीट किया।
इसके अलावा कई अन्य लोगों द्वारा इस तस्वीर को शेयर किया गया।
— Prakash Kashwan प्रकाश कसवाँ (@PKashwan) May 4, 2020
हालाँकि यह तस्वीर डिजिटल तकनीक की मदद से एडिट करके बनाई गई है।
प्रवासी मजदूरों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाते तस्वीर की सच्चाई क्या है
यह तस्वीर मार्च 2020 की है, जब लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर सड़कों पर चल रहे थे। यानी कि यह तस्वीर फ्लाईपास्ट के एक महीने पहले की है।
इस तस्वीर को AFP फोटोग्राफर मनी शर्मा ने 27 मार्ट 2020 को फरीदाबाद में लिया था।
Armed forces to salute #CoronaWarriors today; fly past by @IAF_MCC from Srinagar to Thiruvanathapuram & Dibrugarh to Kutch.
— PIB in Odisha #StayHome #StaySafe (@PIBBhubaneswar) May 3, 2020
Helicopters from @IAF_MCC & Indian Navy to fly over hospitals treating coronavirus patients and shower petals. Army bands to conduct mounted band displays. pic.twitter.com/V086wPCbWw
और ये फूल बरसाते हेलीकॉप्टर की तस्वीर पीआईबी भुवनेश्वर ने 3 मई 2020 को ट्विटर पर शेयर किया था।
गौरतलब है कि 3 मई को पूरे देश में 23 स्थानों पर वायुसेना ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को धन्यवाद देते हुए पुष्पवर्षा की। दिल्ली एनसीआर के अलावा मुंबई, जयपुर, गुवाहाटी, अहमदाबाद, पटना, लखनऊ और श्रीनगर में भी भारतीय वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए फ्लाईपास्ट किया। सीडीएस विपिन रावत ने दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीरगति को प्राप्त जवानों को भी श्रद्धांजलि दी।