केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए एक नागरिक की मदद करने की कोशिश की। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर टैग कर मदद माँगी थी कि उसके भाई को कोरोना हो गया है और गाजियाबाद में बेड नहीं मिल पा रहा है।
दोपहर करीब 1:20 मिनट चन्द्र प्रकाश राय ने कई लोगों को ट्वीट कर गाजियाबाद में बेड के लिए अनुरोध किया। बता दें कि जनरल वीके सिंह गाजियाबाद से बीजेपी के सांसद हैं, इसलिए यूजर ने उन्हें भी टैग किया था। यह मैसेज मिलने के कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री ने यूजर के मैसेज को कॉपी पेस्ट कर गाजियाबाद के जिलाधिकारी से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा।
जैसा कि सामान्यतया होता है बिना जाँचे-परखे ट्रोल्स ने उन्हें और केंद्र सरकार को निशाना बनाना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स ने ये सिद्ध करने की कोशिश की कि देश में कोविड की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि एक केंद्रीय मंत्री को भी ट्विटर पर बेड के लिए ‘भीख’ माँगनी पड़ रही है।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के ट्वीट को कॉन्ग्रेस नेताओं ने भी मोदी सरकार की आलोचना करने के अवसर के रूप में लिया। वीके सिंह के ट्वीट पर कॉन्ग्रेस नेता श्रीवत्स ने कहा कि कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए अब आर्मी को बुलाया जाना चाहिए।
यहाँ देखें कॉन्ग्रेस नेताओं के भेड़ चाल वाले ट्वीट
हालाँकि, बाद में जनरल वीके सिंह ने अपना ट्वीट डिलीट करने के बाद स्पष्ट किया कि उन्होंने गाजियाबाद डीएम का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक ही ट्वीट किया था, ताकि मदद जरूरतमंदों तक पहुँच सके।
यहाँ तक कि उन्होंने डीएम को फिर से ट्वीट किया, इस बार उन्होंने राय को सही तरीके से ट्वीट किया ताकि उन तक मदद पहुँच सके।
उत्तर सरकार के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।