सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसे कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का बताया जा रहा है। राहुल गाँधी के नाम से वायरल इस ट्वीट में लिखा है, “प्रथम आकर भी दूसरे नंबर पर आना क्या सही है? जवाब दो मोदीजी।” इसमें टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा की तस्वीर लगी है, जिसमें वो बीच में सबसे ऊँचे वाले पोडियम पर खड़े हैं, जहाँ विजेता को खड़ा किया जाता है।
ये वीडियो तब का है, जब नीरज चोपड़ा के व उनके प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों के फोटोग्राफ लिए जा रहे थे। इस ट्वीट को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे राहुल गाँधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब माँग रहे हों कि नीरज चोपड़ा को ‘दूसरे स्थान’ पर क्यों खड़ा किया गया है? साथ ही स्क्रीनशॉट में उनका वेरिफाइड वाला ब्लू टिक भी लगा है। दिख रहा है कि ये ट्वीट 5 अगस्त, 2021 को शाम 4:51 में किया गया था।
जब हमने राहुल गाँधी का ट्विटर हैंडल खँगाला तो उस पर इसी समय पर किया गया उनका ट्वीट मिल गया। लेकिन, उसका कंटेंट अलग था। ये ट्वीट उन्होंने टोक्यो ओलंपिक पर ही किया था, लेकिन नीरज चोपड़ा के लिए नहीं। असल में उन्होंने भारतीय पहलवान रवि दहिया के रजत पदक जीतने को लेकर उन्हें बधाई दी थी। इस ट्वीट में न तो नीरज चोपड़ा का नाम है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। वो ट्वीट ये रहा:
Great going, Ravi Dahiya! Congratulations on wrestling your way to the #Silver .#Olympics
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2021
ध्यान देने वाली सबसे बड़ी बात तो ये है कि नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए स्वर्ण पदक 7 अगस्त को जीता, ऐसे में इससे 2 दिन पहले ही भविष्य देख कर कोई कैसे इस तरह का सवाल पूछ सकता है। इसीलिए, हर हिसाब से ये ट्वीट फेक है। राहुल गाँधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है। ऊपर से पिछले 4 दिनों से राहुल गाँधी का ट्विटर हैंडल निलंबित है। उन्होंने पिछले ट्वीट 6 अगस्त को किया था। ये ट्वीट ‘किसान आंदोलन’ के समर्थन में था।
कॉन्ग्रेस ने जानकारी दी थी कि उसके वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी का ट्विटर एकाउंट अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली कैंट की 9 वर्षीय कथित रेप पीड़िता के परिवार के सदस्यों की फोटो पोस्ट करने पर दिल्ली हाईकोर्ट में कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। नीरज चोपड़ा को बधाई नहीं देने पर ट्विटर यूजर्स ने इस बारे में उनसे पूछना शुरू कर दिया, तब कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करके राहुल का एकाउंट सस्पेंड होने की बात कही गई थी।”