Monday, September 9, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकनोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री ने 'The Print' की लगाई लंका

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री ने ‘The Print’ की लगाई लंका

जब OpIndia ने अर्थशास्त्री डेटन से सम्पर्क किया, तो उन्होंने कॉन्ग्रेस या राहुल गाँधी में से किसी के साथ भी जुड़े होने से स्पष्ट मना कर दिया।

नोबेल पुरस्कार विजेता एंगस डेटन ने ‘उभरते हुए कहानीकार’ शेखर गुप्ता के प्रोपेगैंडा के लिए मशहूर न्यूज़ पोर्टल ‘The Print’ की उस रिपोर्ट का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि वह कॉन्ग्रेस को न्यूनतम आय योजना बनाने में मदद कर रहे हैं।

प्रोपैगैंडा के लिए जाने जाने वाले द प्रिंट की कहानी, जिसमें उन्होंने लिखा है कि एंगस डेटन कॉन्ग्रेस की मदद कर रहे हैं

31 जनवरी को, The Print के डी के सिंह की एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें दावा किया गया था कि ब्रिटिश अर्थशास्त्री एंगस डेटन, जिन्होंने वर्ष 2015 में फ़्रांसिसी अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी के साथ नोबेल पुरस्कार जीता था, कॉन्ग्रेस को अपने न्यूनतम आय गारंटी कार्यक्रम में सलाह दे रहे हैं।

The Print ने अपनी इस रिपोर्ट में लिखा है, “कॉन्ग्रेस पार्टी के नेताओं के अनुसार, पार्टी दो अर्थशास्त्रियों के पास पहुँची क्योंकि राहुल गाँधी ने उनके काम का ‘अध्ययन’ किया था।” हालाँकि, जब OpIndia ने अर्थशास्त्री डेटन से सम्पर्क किया, तो उन्होंने कॉन्ग्रेस या राहुल गाँधी में से किसी के साथ भी जुड़े होने से स्पष्ट मना कर दिया।

नोबेल पुरुस्कार विजेता अर्थशास्त्री एंगस डेटन द्वारा OpIndia को भेजा गया जवाब

एक लाइन के ई-मेल में, डेटन ने लिखा है कि उनका इस मामले या किसी अन्य मामले के सम्बन्ध में कॉन्ग्रेस से कोई संपर्क नहीं है। हालाँकि, फ़्रांसिसी अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी ने इस बात की पुष्टि की, कि कॉन्ग्रेस के साथ उन्होंने सिर्फ इसकी ‘लागत और इसे लागू किए जाने’ के बारे में बातचीत की थी। इसके साथ ही डेटन ने कहा, “समय आ गया है कि जाति संघर्ष की राजनीति से, आय और धन के पुनर्वितरण की राजनीति की ओर बढ़ा जाए।”

पिछले सप्ताह कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि भारतीय सेना को बदनाम करने के लिए ही वर्ष 2011-2012 में कॉन्ग्रेस के नेताओं ने एक कहानी रची थी, जिसमें कहा जा रहा था कि सेना की मदद से तख्तापलट की कोशिश की जा रही हैं। संडे गार्जियन ने एक इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी के हवाले से स्पष्ट किया था कि ऐसी तख्तापलट की कोई कोशिश नहीं की गई थी।

इस रिपोर्ट में कहा गया है, “यूपीए 2 सरकार के शीर्ष नेतृत्व ने वर्ष 2011 और 2012 के शुरुआती महीनों में अनौपचारिक रूप से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को यह संकेत देने का प्रयास किया था कि सेना अपने तत्कालीन प्रमुख जनरल वी के सिंह के नेतृत्व में सरकार को गिराने के लिए तख्तापलट की कोशिश कर रही थी।”

जब IB ने बताया कि वीके सिंह किसी भी राजनीतिक तख्तापलट को अंजाम नहीं देने जा रहे थे, यह कहानी मीडिया के लिए ही ‘लीक’ की गई थी, यह कहानी उसी तरह से चलाई गयी थी, जिस तरह से उस वक़्त राजनीतिक नेतृत्व द्वारा सुनाई गई थी। इसमें एक नेता भी शामिल था, जिसने बाद में अपने करियर में एक शीर्ष संवैधानिक पद पर कब्जा किया था।”

ख़ास बात यह है कि रिपोर्ट में ‘सेना के तख्तापलट’ की कहानी अंग्रेजी दैनिक अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी। उस कहानी के कहानीकार भी शेखर गुप्ता ही थे। यही शेखर गुप्ता तब इंडियन एक्सप्रेस में संपादक थे।

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार पर ‘सेना द्वारा तख्तापलट’ की कहानी

कहानियों की पटकथा बनाना पत्रकारिता जितनी ही पुरानी बात हो चुकी है। हालाँकि,जब सेना से सम्बंधित मामले पर वो कहानी गढ़ रहे थे तब शेखर गुप्ता जैसे वरिष्ठ पत्रकार को मामले की पूरी जानकारी होनी चाहिए थी और उन्हें यह बेहतर तरीके से पता होना चाहिए था।

‘ऑपइंडिया’ सेना की तख्तापलट की ‘लीक’ कहानी के आरोपों पर शेखर गुप्ता के विचार जानने के लिए पहुँचने के प्रयास किए, जिस कहानी को उन्होंने भारत के प्रमुख राष्ट्रीय दैनिक में बतौर ‘संपादक’ पहले पेज पर छाप लिया था।

हालाँकि, शेखर गुप्ता ने इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने के समय तक कोई उत्तर नहीं दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी और MK स्टालिन पहले से अमेरिका में, अब DK शिवकुमार ‘निजी यात्रा’ पर हो रहे रवाना: ओवैसी और अब्दुल्ला से मिल चुके...

बकौल डी के शिवकुमार, यह यात्रा पूरी तरह से निजी और पारिवारिक है जिसका किसी विभागीय टूर या राजनैतिक उद्देश्य से कोई भी लेना-देना नहीं है।

जिस मौलाना का समर्थन करती है ‘भीम आर्मी’, उसी ने दलित महिला से किया बलात्कार: पहले फिरदौस ने ‘हृदेश’ बन फाँसा, फिर नूर अहमद...

मौलाना नूर अहमद अज़हरी ने पीड़िता पर भूत-प्रेत का साया बताते हुए पूरी रात बलात्कार किया। मौलाना द्वारा रेप के दौरान फिरदौस ने साजिशन पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -