Thursday, March 6, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनहिरोइन जोया नासिर नहीं सह पाईं पाकिस्तान की आलोचना, तोड़ डाला मंगेतर से रिश्ता

हिरोइन जोया नासिर नहीं सह पाईं पाकिस्तान की आलोचना, तोड़ डाला मंगेतर से रिश्ता

"मेरी संस्कृति, मेरे लोगों के प्रति उनके रुख में अचानक बदलाव और मेरे धर्म के प्रति असंवेदनशीलता ने मुझे इस तरह का कठिन फैसला लेने के लिए प्रेरित किया है।"

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे विवाद को लेकर पाकिस्तान पर सवाल उठाने पर पाकिस्तानी अभिनेत्री जोया नासिर का मुस्लिम प्रेम जाग गया और उसने अपने मंगेतर जर्मन व्लॉगर (वीडियो ब्लॉगर) क्रिश्चियन बेट्जमैन से अपना रिश्ता तोड़ लिया है।

जोया ने आरोप लगाया कि क्रिश्चियन ने इजरायल और फिलिस्तीन विवाद पर सवाल करते हुए पाकिस्तान को थर्ड वर्ल्ड कंट्री कहा। जोया ने क्रिश्चियन के साथ अपने संबंधों को खत्म करने की जानकारी एक इंस्टा पोस्ट के जरिए दी।

एक्ट्रेस जोया नासिर ने लिखा, “मैं बड़े ही भारी मन से यह एलान कर रही हूँ कि क्रिश्चियन बेट्जमैन और मैं अब शादी नहीं कर रहे हैं। मेरी संस्कृति, मेरे देश, मेरे लोगों के प्रति उनके रुख में अचानक बदलाव और मेरे धर्म के प्रति असंवेदनशीलता ने मुझे इस तरह का कठिन फैसला लेने के लिए प्रेरित किया है।”

कुछ धार्मिक सीमाओं को पार नहीं किया जाता

पाकिस्तानी अभिनेत्री जोया नासिर ने कहा कि कुछ धार्मिक और सामाजिक सीमाएँ हैं, जिन्हें पार नहीं किया जा सकता है, इसीलिए हमने अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने आगे लिखा, “नम्रता, सहनशीलता और एक-दूसरे के प्रति सम्मान ऐसे गुण हैं, जिनका हमें हमेशा पालन करना चाहिए। मैं अपने अल्लाह से दुआ करूँगी कि वो मुझे दुनिया की इस भावनात्मक तबाही से लड़ने की शक्ति दें।”

इसके साथ ही अभिनेत्री क्रिश्चियन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वो इस भावनात्मक उथल-पुथल से निपटने के लिए अब प्राइवेसी चाहती हैं।

जर्मन व्लॉगर क्रिश्चियन ने रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल और फिलिस्तीन विवाद पर फिलिस्तीन का सपोर्ट करने वाले पाकिस्तानियों को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया था कि इस वक्त दुआ करने से कुछ नहीं होगा। दूसरों के लिए बुरा फील करना बंद करो, जब आप लोग अपने ही देश को बर्बाद कर रहे हो। जब अपने समाज और लोगों की ही मदद नहीं कर पा रहे हो।

क्रिश्चियन ने भी इंस्टाग्राम पर ही दिया जवाब

क्रिश्चियन ने अपनी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो एक बेहतर पाकिस्तान चाहते हैं, इसलिए उन्होंने उसकी आलोचना की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

1 करोड़ पांडुलिपि को डिजिटल अवतार दे रहा भारत, PM मोदी ने ‘ज्ञान भारतम मिशन’ के बारे में बताया: कहा- एजुकेशन, स्किल और हेल्थकेयर...

पीएम मोदी ने रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को गति देने के लिए कौशल विकास और इनोवेशन में निवेश करने को जरूरी बताया।

कौन सी मस्जिद (अहमदिया या बिस्मिल्लाह) से पहले दिया जाएगा अजान- इस पर भिड़े शिया और अल अदीस मुस्लिम: रमजान में एक-दूसरे पर बरसाए...

गुजरात के अहमदाबाद में पहले अजान देने को लेकर हुए विवाद में मस्जिद के बाहर काफी देर तक मुस्लिमों के बीच पथराव और लड़ाई झगड़ा हुआ।
- विज्ञापन -