Monday, October 14, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'कमरे में बुलाया और कहा समझौता करना पड़ेगा': अंकिता लोखंडे ने बताया- फिल्म के...

‘कमरे में बुलाया और कहा समझौता करना पड़ेगा’: अंकिता लोखंडे ने बताया- फिल्म के बदले प्रोड्यूसर के साथ सोने की थी शर्त

"जब मैं केवल 19-20 साल की थी तो मुझे साउथ फिल्मों के लिए बुलाया गया था। उस दौरान एक आदमी ने मुझे कमरे में बुलाया और कहा कि हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं। उसके बाद वह बोला, आपको समझौता करना पड़ेगा।"

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मशहूर होने के बाद हाल में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर निजी अनुभव शेयर किया है। बॉलीवुड बब्बल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें एक प्रोड्यूसर के साथ सोने को कहा गया था।

अंकिता ने खुद को बेहद बहुत मजबूत शख्सियत बताते हुए कहा कि वह कभी किसी को अपनी तरफ गलत ढंग से नहीं देखने देतीं। लेकिन शुरुआती दिनों में वह कास्टिंग काउच की दो बार शिकार हुईं। इंटरव्यू में अंकिता ने बताया,

“जब मैं केवल 19-20 साल की थी तो मुझे साउथ फिल्मों के लिए बुलाया गया था। उस दौरान एक आदमी ने मुझे कमरे में बुलाया और कहा कि हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं। उसके बाद वह बोला, आपको समझौता करना पड़ेगा।”

अंकिता ने आगे बताया, “तब मैं कमरे में अकेली थी तो मैंने हिम्मत दिखाई और पूछा, ठीक है बताइए किस तरह का समझौता करना होगा मुझे? क्या मुझे पार्टियों में जाना होगा या डिनर के लिए? फिल्म के प्रोड्यूसर क्‍या चाहते हैं? लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा।”

इतना सुनने के बाद अंकिता बताती हैं कि उन्होंने उस आदमी की बैंड बजा दी। उन्होंने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि आपके प्रोड्यूसर को सोने के लिए लड़की चाहिए, न कि कोई प्रतिभाशाली लड़की। इसके बाद मैं वह वहाँ से चली आई। बाद में उन्होंने मुझसे माफी माँगी और कहा कि वह अपनी फिल्म में मुझे ही लेने की कोशिश करेंगे। लेकिन मैंने कहा कि अगर तुमने कोशिश की और मुझे ले भी लिया तो भी मुझे तुम्हारी फिल्म नहीं करनी है।”

दूसरा अनुभव शेयर करते हुए अंकिता ने कहा, “टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद जब मैं फिर से फिल्मों में वापस आई, तो एक बार फिर से मुझे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। तब मेरा सामना एक बड़े एक्टर से हुआ। जब मैं उनसे मिली और हाथ मिलाया तो मुझे वैसी वाइब्स मिलीं। मैंने जल्दी से अपने हाथ उसके पास से हटा दिए। मैं यह जान गई थी, अब मेरा यहाँ नहीं होगा, क्योंकि वहाँ देने और लेने वाला काम थ। मैं समझ गई थी कि ये जगह मेरे लिए नहीं है।”

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड बब्बल को दिए अपने इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिश्ते, उनसे हुए ब्रेकअप, अपने करियर, कास्टिंग काउच, नए रिलेशन जैसे तमाम मुद्दों पर बात की। साल 2019 में वह कंगना रनौत के साथ मणिकर्णिका में नजर आई थीं। उससे पहले उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल के अलावा झलक दिखला जा, कॉमेडी सर्कस जैसे रिएलटी शो में काम किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब मर चुके थे रामगोपाल मिश्रा, तब भी उनके मृत देह पर मुस्लिम कट्टरपंथी बरसा रहे थे पत्थर: तलवार से काटने, गोलियाँ मारने के...

बहराइच में मृतक रामगोपाल मिश्रा की लाश जब उनके साथी निकल कर ला रहे थे तब उन पर भी मुस्लिम भीड़ ने गोलियाँ और पत्थर बरसाए थे।

दुर्गा पूजा पर झारखंड पुलिस ने नहीं बजने दिया DJ… विरोध में हिंदुओं ने नहीं किया माँ दुर्गा का विसर्जन, रात भर प्रतिमाएँ सड़क...

झारखंड के चक्रधरपुर में पुलिस ने दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस का डीजे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद विसर्जन नहीं हो पाया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -