Wednesday, September 11, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनइंडस्ट्री के लोग ड्रग्स लेते हैं, बॉलीवुड पार्टियों में खुद देखा है: मॉडल से...

इंडस्ट्री के लोग ड्रग्स लेते हैं, बॉलीवुड पार्टियों में खुद देखा है: मॉडल से कॉन्ग्रेस नेत्री बनी रिया डिसूजा

रिया ने बताया कि टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के अधिकांश लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह के पोस्ट का जवाब देते हुए रिया ने कहा यह बात कम ही लोग जानते हैं। यह सच्चाई है कि बॉलीवुड और टीवी के तमाम ज़्यादातर कलाकार मादक पदार्थों का सेवन करते थे और सुशांत सिंह उनमें से ही एक था।

बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर सनसनीखेज खुलासे जारी है। इस कड़ी में मॉडल से कॉन्ग्रेस नेता बनी एंड्रिया डिसूजा ने कहा है कि बॉलीवुड में होने वाले पार्टियों में उन्होंने कई लोगों ड्रग्स का सेवन करते देखा है। एंड्रिया को लोग रिया डिसूज़ा के नाम से भी जानते हैं। एक सोशल मीडिया यूज़र को जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही।  

रिया ने बताया कि टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के अधिकांश लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह के पोस्ट का जवाब देते हुए रिया ने कहा यह बात कम ही लोग जानते हैं। यह सच्चाई है कि बॉलीवुड और टीवी के तमाम ज़्यादातर कलाकार मादक पदार्थों का सेवन करते थे और सुशांत सिंह उनमें से ही एक था। 

इसके बाद एक सोशल मीडिया यूज़र ने सुशांत सिंह जैसे कलाकारों की फिटनेस को लेकर किए गए एंड्रिया के दावों पर सवाल किया। इस सवाल का जवाब देते हुए एंड्रिया ने अगले ट्वीट में लिखा “पूरी इंडस्ट्री के लोग ड्रग्स लेते थे, लेकिन फिटनेस का भी ध्यान रखते थे।”

एंड्रिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके एक सूत्र ने उन्हें एक हैरान कर देने वाली बात बताई थी। जानकारी के मुताबिक़ दिवाली या फिल्मों की सफलता के मौके पर प्रोडक्शन हाउस पार्टी का आयोजन करते थे, सुशांत सिंह उन पार्टी में ड्रग्स का सेवन करता था। हालाँकि एंड्रिया ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह कौन से प्रोडक्शन हाउस थे, जिनमें सुशांत ऐसा करता था। 

इसी तरह एंड्रिया ने मीडिया पर भी आरोप लगाया कि मीडिया ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स कार्टेल मामले में तब्दील कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत अक्सर टीवी इंडस्ट्री की पार्टी में ड्रग्स लेते हुए देखा गया था। हाई प्रोफाइल पार्टी में ड्रग्स का सेवन बहुत सामान्य बात थी। 

एंड्रिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि सुशांत जिस प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा थे, वह प्रोडक्शन हाउस आज भी इस तरह की पार्टी का आयोजन करता है। 

रिया ने यह भी आरोप लगाया कि देश की राजधानी दिल्ली में भी युवा और नेता भी ड्रग्स लेते हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग्स का सेवन सिर्फ मुंबई में ही नहीं होता है, लेकिन मीडिया दिल्ली में होने वाले नशे के कारोबार पर चुप क्यों है। 

एंड्रिया ने कहा मीडिया कारोबारियों और नेताओं का भी ज़िक्र किया जो ड्रग्स का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दिग्गजों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ मुंबई और बॉलीवुड में ही ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है।

हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में कहा था लगभग 80 फीसदी बॉलीवुड कलाकार ऐसे हैं जो ड्रग्स का सेवन करते हैं। रिया ने जिन नामों का खुलासा किया था उनमें से कई बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, प्रोड्यूसर और निर्देशक भी हैं। अपने बयान में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स उपलब्ध कराने की बात भी स्वीकार की है।

हैरान कर देने वाले खुलासे में रिया चक्रवर्ती ने बताया कि सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिज़ाइनर सिमोन खम्मबट्टा मादक पदार्थों का सेवन करती हैं। पूछताछ के दौरान रिया ने सुशांत सिंह की दोस्त रोहिणी अय्यर और फिल्म निर्माता मुकेश छाबड़ा पर भी ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। सारा अली खान मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं। सारा ने साल 2018 में आई ‘केदारनाथ’ फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनय किया था। रिया ने यह भी बताया कि सारा अली खान सुशांत सिंह और उनके दोस्तों के साथ थाइलैंड भी गई थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘राहुल गाँधी की सभा में मौजूद थे कई खालिस्तानी’: कॉन्ग्रेस नेता के लिए SFJ का उमड़ा प्रेम, आतंकी पन्नू ने पगड़ी-कड़ा वाले बयान का...

खालिस्तानी आतंकी गुरवतपंत सिंह पन्नू के संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने राहुल गाँधी का सिखों पर दिए गए बयान को लकर समर्थन किया है।

सगा भाई ही जिसका शौहर, जो भारत-हिंदुओं से रखती है नफरत, अमेरिका की उस महिला सांसद से मिले राहुल गाँधी: डोनाल्ड लू से भी...

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अमेरिका में पाकिस्तान परस्त और हिन्दू विरोधी सांसद इल्हान उमर से मुलाक़ात की है, इसकी तस्वीर वायरल है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -