बॉलीवुड में जब कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अथवा केंद्र सरकार के समर्थन में बोलता है, उसे वामपंथी गैंग की गालियाँ पड़ती हैं। जो हर मुद्दे पर बड़बोले की तरह अपनी राय नहीं रखता, उसे भी वामपंथी गैंग निशाने पर लेता है और रीढ़विहीन बताता है। इसी क्रम में आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के निर्देशक राज शांडिल्य ने स्वरा भास्कर को लेकर ऐसी टिप्पणी की, जिससे वो भड़क गईं। हालाँकि, राज ने मज़ाक-मज़ाक में ये बात कही थी लेकिन अक्सर ट्विटर पर लोगों से लड़ते रहने वाले स्वरा भास्कर ने इसे गंभीरता से ले लिया और बौखलाहट में राज को झिड़क दिया।
दरअसल, राज ने लिखा कि स्वरा भास्कर से ज़्यादा महँगा तो ‘दैनिक भास्कर’ बिकता है, इसीलिए सस्ती चीजों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए। बता दें कि ‘दैनिक भास्कर’ एक हिंदी समाचारपत्र है, जो भारत के कई राज्यों में अपनी सेवाएँ देता है। एक अख़बार से अपनी तुलना किए जाने और ख़ुद को ‘सस्ता’ बताने के राज के ट्वीट से भड़की स्वरा ने गुस्से में उन्हें भला-बुरा सुनाया। उन्होंने कहा कि राज उन्हें रोल ऑफर करते हैं और अपनी फ़िल्म का ट्रेलर शेयर करने का निवेदन करते हैं। स्वरा ने कहा कि राज को अगली बार ऐसा करने से पहले अपनी ‘सस्ती हरकतों’ के बारे में सोच लेना चाहिए।
इसके बाद बौखलाई स्वरा ने राज शांडिल्य को शुभकामनाएँ भी दी। बता दें कि शांडिल्य ‘वेलकम बैक और भूमि’ जैसी फ़िल्मों के लिए डायलॉग लिख चुके हैं। टीवी की दुनिया में ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ की सफलता के पीछे उनका अहम किरदार माना जाता है। उन्होंने इन शो के कई एपोसीड्स का निर्देशन किया व स्क्रिप्ट्स लिखे। राज शांडिल्य ने स्वरा भास्कर के बौखलाने के बाद उन्हें जवाब देते हुए लिखा:
“मेरी बात यदि आपको ठीक नहीं लगी तो दिल से माफ़ी चाहता हूँ। लेकिन आपसे भी मेरी एक गुज़ारिश है। आप भी किसी के बारे में कुछ बोलने से पहले सोचा करें, चाहे वो देश हो, लोग हों या फिर कोई व्यक्ति विशेष। रही बात मेरी तो अगली बार भी रोल ऑफर ज़रूर करूँगा क्योंकि मुझे आपके एक्टर होने पे कोई आपत्ति नहीं है।”
मेरी बात से यदि आपको ठीक नहीं लगी तो दिल से माफ़ी लेकिन एक गुज़ारिश आपसे भी है की आप भी किसीके बारे में कुछ बोलने से पहले सोचा करें चाहे वो देश हो लोग हों या फिर कोई व्यक्ति विशेष…रही बात मेरी तो अगली बार role ऑफर ज़रूर करूँगा क्यूंकि मुझे आपके एक्टर होने पे कोई आपत्ति नहीं… https://t.co/ml95Y0bVPY
— Raaj Shaandilyaa (@writerraj) January 7, 2020
राज शांडिल्य के जवाब के बाद स्वरा ने आरोप लगाया कि राज ने उन्हें ‘सस्ती’ और ‘ओछी’ कहा है। स्वरा ने कहा कि ऐसे शब्दों से किसी भी सामान्य और शालीन इंसान को आपत्ति ही होगी। स्वरा ने दावा किया कि वो विचारधारा और तर्क के आधार पर विरोध करती हैं। साथ ही उन्होंने राज से पूछा कि वो किसी के एक्टर या नागरिक होने पर आपत्ति कैसे जता सकते हैं? बता दें कि ट्विटर ट्रोल बन चुकी स्वरा अक्सर ऐसे लड़ाई-झगड़ों में पड़ी रहती हैं।