Monday, June 23, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनगॉडफादर एक्टर अल पचीनो 82 साल की उम्र में बनेंगे पिता, गर्भवती हैं 29...

गॉडफादर एक्टर अल पचीनो 82 साल की उम्र में बनेंगे पिता, गर्भवती हैं 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह: 79 साल की उम्र में को एक्टर डी नीरो भी बने थे पिता

पिछले महीने ही फिल्म द गॉडफादर 2 में अल पचीनो के साथी कलाकार रहे 79 वर्षीय रॉबर्ट डी नीरो भी पिता बने थे। उनकी प्रेमिका टिफ़नी चेन ने बेटी को जन्म दिया था। यह डी नीरो की सातवीं संतान है।

हॉलीवुड अभिनेता अल पचीनो ( Al Pacino) 82 साल की उम्र में चौथी संतान के पिता बनने वाले हैं। उनकी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह (Noor Alfallah) 8 महीने की गर्भवती हैं। 29 साल की नूर अभिनेता अल पचीनो से लगभग 54 साल छोटी हैं। रिपोर्टों के मुताबिक अल पचीनो अपनी गर्लफ्रेंड नूर को अप्रैल 2022 से डेट कर रहे हैं। दोनों को पहली बार एक डिनर डेट पर साथ देखा गया था।

नूर अल्फल्लाह के गर्भवती होने की खबर सबसे पहले TMZ द्वारा साझा की गई थी। रिपोर्टों के अनुसार एक्स गर्लफ्रेंड जान टैरंट (Jan Tarrant) से अल पचीनो की एक बेटी जूली मैरी (33) है। जूली पिता की नई गर्लफ्रेंड से भी 4 साल बड़ी हैं। इसके अलावा एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी एंजेलो ( Beverly D’Angelo) के साथ अभिनेता के 22 वर्षीय जुड़वा बच्चे एंटोन (Anton) और ओलिविया (Olivia) हैं। पचीनो ने 2008-18 के बीच लुसिला पोलाक को भी डेट किया था, लेकिन उनसे उनकी कोई संतान नहीं है।

दूसरी तरफ नूर अल्फल्लाह भी अल पचीनो से पहले कई लोगों को डेट कर चुकी हैं। इनमें बिजनेसमैन निकोलस बर्गग्रेन (Nicolas Berggruen) और सिंगर मिक जैगर (Mick Jagger) शामिल हैं। अल पचीनो को मशहूर फिल्म द गॉडफादर (The godfather) सीरीज से पूरी दुनिया में प्रसिद्धि मिली थी। इसके अलावा उन्होंने कई बड़ी फिल्मों जैसे सेंट ऑफ ए वुमन, स्कारफेस, सर्पिको और द डेविल्स एडवोकेट, द आयरिशमैन में काम किया है।

हाल के दिनों की बात करें तो हॉलीवुड अभिनेता ने वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (Once Upon a Time in Hollywood), हाउस ऑफ गुच्ची (House of Gucci), द पाइरेट्स ऑफ सोमालिया (The Pirates of Somalia), डैनी कॉलिन्स ( Danny Collins) जैसी मशहूर फिल्मों में अभिनय किया है। बता दें पिछले महीने ही फिल्म द गॉडफादर 2 में अल पचीनो के साथी कलाकार रहे 79 वर्षीय रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) भी पिता बने थे। उनकी प्रेमिका टिफ़नी चेन (Tiffany Chen) ने बेटी को जन्म दिया था। यह डी नीरो की सातवीं संतान है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

होर्मुज स्ट्रेट को ईरान ने किया ब्लॉक करने का फैसला, ठप पड़ जाएगी दुनिया भर में 20% कच्चे तेल की सप्लाई: अमेरिकी हमले के...

होर्मुज जलडमरूमध्य बंद करने के ईरान के फैसले से तेल व्यापार प्रभावित होगा। भारत जैसे देशों को कीमतों और आपूर्ति में संकट झेलना पड़ सकता है।

IIT गाँधीनगर में ‘वामपंथी प्रोफेसर’ का प्रोपेगेंडा जारी, RTI के भी नहीं दिए जा रहे सही जवाब: टैक्स पेयर्स के पैसों पर ‘पलने’ वालों...

IIT गाँधीनगर टैक्सपेयर्स के पैसे से चलता है। यहाँ के प्रोफेसर ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं, तो पढ़ने वाले छात्रों पर इसका क्या असर पड़ेगा?
- विज्ञापन -