Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनदीमक, दोगली, बिकाऊ, 10वीं फेल, सूडो लिबरल, नालायकों, देशद्रोहियों... मीडिया के एक सेक्शन पर...

दीमक, दोगली, बिकाऊ, 10वीं फेल, सूडो लिबरल, नालायकों, देशद्रोहियों… मीडिया के एक सेक्शन पर कंगना

अरे नालायकों, देशद्रोहियों, बिकाऊ लोगों... तुम लोगों को ख़रीदने के लिए लाखों भी नहीं चाहिए। तुम लोग तो इतने सस्ते हो कि 50-60 रुपए में बिछ जाते हो, जो अपने देश के साथ गद्दारी करते हैं, जिसमें खाते हैं उसी में छेद करते हैं।

मीडिया के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। फ़िल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान हुई घटना पर इस फ़िल्म के निर्माताओं की सफ़ाई और माफ़ीनामे के बाद अब कंगना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कंगना ने भारतीय मीडिया के प्रति आभार जताते हुए कुछ लोगों का विरोध किया है और उन्हें देशद्रोही करार दिया है। उन्होंने कहा:

“मीडिया का एक सेक्शन है जो दीमक की तरह हमारे देश में लगा है और धीरे-धीरे देश की गरिमा को, अस्मिता को, एकता को आए दिन अटैक करता रहता है..झूठी अफ़वाहें फैलाता रहता है। गंदे, भद्दे, देशद्रोह के विचार खुले तौर पर सबके सामने रखता है। इनके ख़िलाफ़ हमारे संविधान में किसी भी तरह की न तो कोई पेनल्टी है और न ही कोई सज़ा है। इस चीज से मुझे बहुत ज़्यादा ठेस लगी और मैंने ख़ुद से निर्धारित कर लिया कि ये जो दोगली मीडिया है बिकाऊ मीडिया है जो ख़ुद को लिबरल कहती है सेकुलर कहती है और कुछ भी नहीं है जो दसवीं फेल है… ये लोग सूडो लिबरल हैं और ये लोग बिल्कुल भी सेकुलर नहीं हैं। अगर ये लोग सेकुलर होते तो हमेशा धार्मिक चीजों को लेकर देश की एकता पर प्रहार नहीं करते।”

View this post on Instagram

would like your attention. This is important. Listen up!

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

वीडियो में कंगना ने उस पत्रकार के बारे में कहा:

“ऐसे ही एक चिंदी से जर्नलिस्ट को मैं एक-दो दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिली। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन मैंने प्लास्टिक बैन को लेकर कैंपेन किया था, जिसमें मैंने प्लास्टिक बैन को लेकर कुछ एक्टिविटीज की थी, इस जर्नलिस्ट को मैंने खिल्ली उड़ाते हुए देखा था। इसके बाद मैंने काऊ स्लाटर के अगेंस्ट, एनिमल क्रूलिटी के अगेंस्ट कैंपेन किया उसका भी यह मजाक उड़ा रहा था।”

इसके आगे फ़िल्म एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे पास किसी भी तरह के देशद्रोही के लिए जीरो परसेंट टॉलरेंस है, तीन -चार लोगों ने मिलकर मेरे ख़िलाफ़ एक कोई गिल्ड बनाई जो अभी शायद कल ही बनी है। उसकी कोई मान्यता ही नहीं है। तो उस गिल्ड के चलते लोगों ने मुझे धमकी देना शुरू किया है कि मुझे बैन कर देंगे या मुझे कवर नहीं करेंगे, या मेरा करियर बर्बाद कर देंगे। अरे नालायकों, देशद्रोहियों, बिकाऊ लोगों तुम लोगों को ख़रीदने के लिए लाखों भी नहीं चाहिए। तुम लोग तो इतने सस्ते हो कि पचास-साठ रुपए में बिछ जाते हो, जो अपने देश के साथ गद्दारी करते हैं, जिसमें खाते हैं उसी में छेद करते हैं। तुम जैसे नालायक मुझे बर्बाद करेंगे , तुम लोगों के बाप-दादाओं को भी मैंने लोहे के चने चबवाएँ हैं।”

दरअसल, कुछ दिनों पहले फ़िल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में कंगना रनौत और एक पत्रकार के बीच तीखी बहस हो गई थी। इस दौरान कंगना ने उस पत्रकार पर ख़ुद के ख़िलाफ़ कैंपेन चलाने और जान-बूझकर उनकी फ़िल्मों की बुराई करने का आरोप लगाया था। इसके बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने एक बयान जारी कर कंगना रनौत के बायकॉट करने की बात कही। फ़िल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस मामले पर लिखित तौर पर माफ़ी माँगी है।

एकता के क़दम की तारीफ़ करते हुए गिल्ड ने कंगना का बायकॉट जारी रखने की बात कही है। अपने ऑफिशियल रिस्पॉन्स में लिखा, “एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड एकता कपूर के सहयोग की तारीफ करता है और अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए सही के साथ खड़े होने की सराहना करते हैं। हालाँकि, हम सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंगना रनौत पर बैन जारी रखेंगे।”

एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड का स्टेटमेंट
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

जिस संभल में हिंदुओं को बना दिया अल्पसंख्यक, वहाँ की जमीन उगल रही इतिहास: मंदिर-प्राचीन कुओं के बाद मिली ‘रानी की बावड़ी’, दफन थी...

जिस मुस्लिम बहुल लक्ष्मण गंज की खुदाई चल रही है वहाँ 1857 से पहले हिन्दू बहुतायत हुआ करते थे। यहाँ सैनी समाज के लोगों की बहुलता थी।
- विज्ञापन -