सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग एंगल की अब हर जगह चर्चा है। इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार दोबारा बॉलीवुड के एक निश्चित तबके को अपने निशाने पर लिया है। कंगना ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा है कि यदि बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो गया तो कई सितारे में जेल में होंगे। इसके अलावा उन्होंने अपने एक ट्वीट में ये भी बताया कि जब वह छोटी थीं तो उन्हें ड्रिंक में ड्रग्स दिए जाते थे।
उन्होंने लिखा, “अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई A लिस्टर जेल में पहुँच जाएँगे। अगर ब्लड टेस्ट हुआ तो कई बड़े खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूँ कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड के इस गटर को भी साफ किया जाए।”
If narcotics Control Bureau enters Bullywood, many A listers will be behind bars, if blood tests are conducted many shocking revelations will happen. Hope @PMOIndia under swatchh Bharat mission cleanses the gutter called Bullywood.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020
इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “मैं तब नाबालिग थी और मेरे मेंटॉर इतने खतरनाक बन चुके थे कि वह मेरी ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते ताकि मैं पुलिस के पास न जा सकूँ। जब मैं कामयाब हो गई और मुझे मशहूर फिल्मों की पार्टियों में एंट्री मिलने लगी और तब मेरा सामना सबसे शॉकिंग और भयानक दुनिया व ड्रग्स, अय्याशी और माफिया जैसी चीजों से हुआ था।”
I was still a minor my mentor turned tormentor used to spike my drinks and sedate me to prevent me from going to cops, when I became successful and got entry in to the most famous film parties I was exposed to the most shocking and sinister world and drugs,debauchery and mafia.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020
यहाँ बता दें कि कंगना के ख़िलाफ़ कल गुरुग्राम सेक्टर 37 थाने में एक शिकायत भीमसेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर द्वारा की गई है। उनके अनुसार कंगना रनौत ने ट्वीट करके संविधान का अपमान किया है। इसके अलावा कंगना के आरक्षण संबंधी मुद्दे पर ट्वीट करने के कारण उन्हें बॉयकॉट करने की माँग भी उठ रही है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कंगना लगातार अपनी राय सोशल मीडिया पर रख रही हैं।
कुछ लोग उन पर इल्जाम भी लगा रहे हैं। लोग उन्हें अवसरवादी, पाखंडी और तरह-तरह की बाते कह रहे हैं। किंतु कंगना लगातार अपने स्टैंड पर स्पष्ट हैं। उनके निशाने पर सुशांत के गुनाहगारों के अलावा वे सब लोग हैं जो बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं। साथ ही बाहरी कलाकारों को दुत्कारते हैं।
सुशांत सिंह मामले में ड्रग एंगल की जाँच
बता दें, सुशांत सिंह केस में एक्टर के पिता द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद सीबीआई के अलावा ईडी भी अपनी जाँच कर रही है। इसी क्रम में उन्होंने रिया चक्रवर्ती की कुछ डिलीट चैट को रिट्रीव करके उनसे कुछ जानकारी निकाली है। मीडिया संस्थानों का दावा है कि उन्होंने उन चैट को एक्सेस किया जिससे पता चला कि रिया अपने टैलेंट मैनेजर जया साहा से ड्रग संबंधी बात कर रही थी और कुछ सुशांत केस से जुड़े अन्य संदिग्धों ने भी ड्रग्स को लेकर बात की थी। इन चैट्स के सामने आने के बाद ईडी ने ये बातचीत सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दी।
याद दिला दें कि सुशांत की मौत को उनके परिजन व फैन्स हत्या बता रहे हैं। ऐसे में हाल में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुशांत ड्रग कनेक्शन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा था, “जैसे एम्स के डाक्टर्स को सुनंदा पुष्कर के पेट में असली जहर मिला था। वैसा श्रीदेवी और सुशांत के केस में नहीं हुआ। सुशांत ने मौत के दिन दुबई के ड्रग डीलर अयाश खान ने उनसे मुलाकात की थी? आखिर क्यों?”
Like in Sunanda Pushkar case the real give away was what was found in her stomach during post mortem by AIIMS doctors. This was not done for Sridevi or Sushant. In Sushant case a Dubai compliant drug dealer Ayash Khan had met Sushant on the day of Sushant’s murder. Why?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 24, 2020