Tuesday, July 8, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'बेशर्म भाई, गर्ल गैंग... पार्टी कर चुकी' - मास्क पर ज्ञान देने आईं करीना...

‘बेशर्म भाई, गर्ल गैंग… पार्टी कर चुकी’ – मास्क पर ज्ञान देने आईं करीना कपूर खान को लोगों ने किया ट्रोल

“अपनी गर्ल गैंग और भाई रणबीर को समझा लो, वही मालदीव में घूम रहे थे... ये सेलेब्रिटियों पर भी लागू है, जो बेशर्मों की तरह छुट्टियों पर जा रहे हैं।”

देश भर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रखी है। ऐसे में कई बॉलीवुड कलाकार हैं, जो सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स से कोविड प्रोटोकॉल्स को फॉलो करने की अपील कर रहे हैं। करीना भी उन्हीं कलाकारों की सूची में शामिल एक नाम हैं। 

हाल में उन्होंने एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने मास्क सही से न पहनने वालों पर अपना गुस्सा दिखाया। करीना ने लिखा,

“इस बात की कल्पना करना मेरे लिए मुश्किल है कि अब भी न जाने कितने लोग हैं जो देश की स्थिति को नहीं समझ रहे। अगली बार आप बाहर निकलें या मास्क को चिन से नीचे पहनें या नियम का उल्लंघन करें तो पहले डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के बारे में सोचें। वे मानसिक और शारीरिक रूप से टूटने लगे हैं। जो कोई भी ये पढ़ रहा है वो इस चेन को तोड़ने के लिए उत्तरदायी है। अब और नहीं। भारत को आपकी जरूरत है।”

करीना का यह पोस्ट दो दिन पहले उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। कई लोग इस पोस्ट पर करीना की प्रशंसा करने लगे लेकिन कुछ ने उनसे सवाल भी किया है कि आखिर वो ये सब बात अपने कजन (चचेरे भाई) को क्यों नहीं समझातीं।

एक यूजर ने कहा, “ये सेलेब्रिटियों पर भी लागू है, जो बेशर्मों की तरह छुट्टियों पर जा रहे हैं। उन तक भी अपनी बात पहुँचाओ।”

ट्रुशा नाम की यूजर ने कहा, “यही बात अपने कजन को भी समझाओ जो मालदीव में एक हफ्ते पहले तक छुट्टी मना रहा था।”

सायरा कादरी ने करीना का मजाक उड़ाते हुए पूछा कि क्या तुम अपनी गर्ल गैंग के साथ हो? और अपनी पार्टी कर चुकी हो?

स्नेहा ने कहा, “इतना बड़ा पोस्ट लिखने से बेहतर था कि आप ऑक्सीजन देश को डोनेट करतीं, वो ज्यादा मददगार साबित होता।”

प्रज्ञा तिवारी ने कहा, “अपनी गर्ल गैंग और भाई रणबीर को समझा लो, वही मालदीव में घूम रहे थे।”

एक यूजर ने पूछा कि आखिर तुम और तुम्हारा पति इस संकट के समय में देश के लिए क्या कर रहे हो? सिर्फ़ नसीहत दे रहे हो। दूसरे ने पूछा, “करीना तुम लोग बेड और ऑक्सीजन खऱीदकर भारत के अस्पतालों को क्यों नहीं दे देते।”

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण से रिकवर होने के बाद करीना कपूर खान के चचेरे भाई रणबीर कपूर और महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट मालदीव के लिए निकले थे। उनकी कोरोना काल में एयरपोर्ट से फोटो भी सामने आई थी। उसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आए। कुछ यूजर्स ने उन्हें दुत्कारा तो कुछ उनके हीरो हिरोइन होने पर सवाल खड़े करने लगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की PM को दिया चाँदी का राम मंदिर, सरयू के पवित्र जल से भरा कलश: अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन की विदेश यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री को राम मंदिर का सिल्वर रेप्लिका भेंट किया। वहीं, अर्जेंटीना की राष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग दी।

चलता रहेगा बुलडोजर, देवभूमि का स्वरुप नहीं बदलने देंगे: 4 साल पूरे होने पर ऑपइंडिया से बोले CM धामी, कहा- नहीं बदलने देंगे डेमोग्राफी

CM धामी ने ऑपइंडिया से कहा कि राज्य के भीतर अवैध ढाँचों पर लगातार बुलडोजर चलता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरी कार्रवाई विधिसम्मत है।
- विज्ञापन -