Saturday, July 27, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'बॉलीवुड में यौन शोषण आम, जिन महिलाओं का किया समर्थन वो सब गायब हो...

‘बॉलीवुड में यौन शोषण आम, जिन महिलाओं का किया समर्थन वो सब गायब हो गईं’: कंगना रनौत ने ‘लॉक अप’ में इंडस्ट्री के काले सच को किया उजागर

"मेरे फेवरेट फैशन डिजाइनर से जब मैं मिली तो मैं उनसे बहुत प्रभावित हुई। उन्होंने मुझे अपने होटल के कमरे में बुलाया। मैं वहाँ गई और उन्हें गले लगाया और इसके बाद उनके साथ संबंध भी बनाए, लेकिन मुझे बाद में पता चला कि उसी फैशन डिजाइनर ने 7-8 अन्य लड़कों के साथ भी ऐसा ही किया है।"

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) को होस्ट करने को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। इस शो में आए दिन कोई न कोई नया खुलासा होता रहता है। हाल ही में ‘लॉक अप’ के जजमेंट डे एपिसोड में कंगना ने भी बॉलीवुड के ‘काले सच’ पर बात करते हुए हैरान करने वाले खुलासे किए।

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित एक्ट्रेस ने बताया कि बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट (MeToo Movement) के बाद उन्हें इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था। कंगना ने कहा, “मैंने जिन महिलाओं का समर्थन किया था, बाद में वह सभी गायब हो गईं। इसके बाद मैं साल 2020 में अभिनेत्री पायल घोष के समर्थन में आई, जिन्होंने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।” फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर अपने संघर्ष के बारे में बात करने वाली एक्ट्रेस ने शो की कंटेस्टेंट सायशा शिंदे को बताया कि इस इंडस्ट्री में यौन शोषण आम बात है। यह खुलासा उन्होंने उस वक्त किया जब शो में जजमेंट डे के दौरान सायशा शिंदे ने अपनी लाइफ से जुड़ा सीक्रेट शेयर किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लॉक अप’ में कंटेस्टेंट ने बताया, “मेरे फेवरेट फैशन डिजाइनर से जब मैं मिली तो मैं उनसे बहुत प्रभावित हुई। उन्होंने मुझे अपने होटल के कमरे में बुलाया। मैं वहाँ गई और उन्हें गले लगाया और इसके बाद उनके साथ संबंध भी बनाए, लेकिन मुझे बाद में पता चला कि उसी फैशन डिजाइनर ने 7-8 अन्य लड़कों के साथ भी ऐसा ही किया है।” सायशा का सीक्रेट सुनने के बाद शो के सभी कंटेस्टेंट शॉक्ड रह गए।

इसके बाद ‘लॉक अप’ की होस्ट कंगना कहती हैं, “मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री और फैशन इंडस्ट्री में युवाओं का यौन शोषण करना बहुत आम बात है। हम इस इंडस्ट्री का कितना भी बचाव कर लें, लेकिन यही इसका काला सच है। माना कि ये इंडस्ट्री हमें कई अवसर देती है, लेकिन यहाँ कई लोगों के सपनों को चकनाचूर भी किया जाता है, जो उन्हें अंदर से तोड़ देता है।”

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया है। धाकड़ के ट्रेलर में कंगना जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं। रजनीश घई के निर्देशन में बानी इस फिल्म में कंगना स्पाई एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम अग्नि है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में हैं। कंगना की यह फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ममता बनर्जी का ड्रामा स्क्रिप्टेड’: कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा – ‘दिल्ली में संत, लेकिन बंगाल में शैतान’

अधीर ने यह भी कहा कि चुनाव हो या न हो, बंगाल में जिस तरह की अराजकता का सामना करना पड़ रहा है, वो अभूतपूर्व है।

जैसा राजदीप सरदेसाई ने कहा, वैसा ममता बनर्जी ने किया… बीवी बनी सांसद तो ‘पत्रकारिता’ की आड़ में TMC के लिए बना रहे रणनीति?...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी भविष्यवाणी TMC सांसद सागरिका घोष के शौहर राजदीप सरदेसाई ने पहले ही कर दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -