Monday, September 9, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनसुबह होते ही शराब पीने लगता था पूनम पांडे का शौहर सैम अहमद, दिन-रात...

सुबह होते ही शराब पीने लगता था पूनम पांडे का शौहर सैम अहमद, दिन-रात पीटता था: कंगना के Lock Upp में हुआ खुलासा

पूनम पांडे ने कहा, “वे चाहते थे मैं उनके साथ उसी कमरे में रहूँ, जहाँ वो चाहते थे। अगर मैं अपने डॉगी से प्यार करती हूँ और उसके साथ सोती हूँ तो वो मुझे कहते मैं उनसे ज्यादा अपने डॉगी से प्यार करती हूँ।”

कंट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे (Poonam Pandey) इन दिनों ‘कंगना रनौत की जेल’ में कैद हैं। कंगना (Kangna Ranaut) के शो ‘लॉकअप’ में पूनम पांडे ने अपनी शादी के डार्क सीक्रेट्स शेयर किया। पूनम ने अपने एक्स हसबैंड सैम अहमद बॉम्बे (Sam Ahmed Bombay) की करतूत सबको बताई। साथ ही यह भी खुलासा किया कि वो ब्रेन हैमरेज का शिकार हुई थीं।

पूनम ने बताया कि कैसे सैम बॉम्बे उन्हें पीटा करते थे। एक्ट्रेस ने दावा किया कि सैम काफी कंट्रोलिंग थे। वे उन्हें किसी भी रूम में अकेले रहने की इजाजत नहीं देते थे। घर में अपना फोन तक इस्तेमाल नहीं करने देते थे। 

ये पूरी बातचीत तब शुरू हुई जब करणवीर बोहरा पूनम पांडे से पूछते हैं कि क्या उन्होंने सच में सैम बॉम्बे से प्यार किया था? तब जाकर पूनम अपनी जिंदगी के अनसुने राज खोलती हैं। वे सैम बॉम्बे की शराब पीने की लत के बारे में बताती हैं।

पूनम पांडे ने कहा, “हाँ, मैंने सैम बॉम्बे से प्यार किया था। अभी भी मैं उनसे नफरत नहीं करती हूँ। मैं बस उन्हें पसंद नहीं करती। कोई भी नहीं चाहेगा कि ऐसा उनके साथ हो। किसे पीटा जाना पसंद होगा। मेरा घर चार मंजिला है। प्राइवेट गार्डन है, प्राइवेट टैरेस है। मेरे पास सब कुछ है। बड़ा घर है। अगर मैं एक कमरे में होती थी तो मुझे वहाँ रहने की इजाजत नहीं थी। वो मुझसे पूछते थे क्यों तुम उस कमरे में हो?”

उन्होंने आगे कहा, “वे चाहते थे मैं उनके साथ उसी कमरे में रहूँ, जहाँ वो चाहते थे। जब मैं उन्हें कहती थी कि मुझे खुद के साथ थोड़ा वक्त चाहिए, खुली हवा चाहिए, मैं टैरेस पर जाना चाहती हूँ तो मुझे इसकी इजाजत नहीं थी।” पूनम पांडे ने कहा कि कई बार उन्होंने अपने कुत्तों को प्यार करने के चलते भी पति से मार खाई है। उन्हें इस हद तक पीटा गया कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था। उन्होंने कहा, “अगर मैं अपने डॉगी से प्यार करती हूँ और उसके साथ सोती हूँ तो वो मुझे कहते मैं उनसे ज्यादा अपने डॉगी से प्यार करती हूँ।”

करणवीर ने जब पूनम से पूछा कि कितने समय से वे घरेलू हिंसा झेल रही थीं। इससे बाहर निकलने में उन्हें कितना वक्त लगा? जवाब में पूनम ने कहा, “मैं काफी समय से कोशिश कर रही थी। ये पिछले 4 सालों से हो रहा है। सैम ने मेरे साथ बस 1 बार मारपीट नहीं की, मेरी ब्रेन इंजरी (अपने सिर के बाएँ तरफ इशारा करते हुए) अभी तक ठीक नहीं हुई है, क्योंकि वो मुझे उसी जगह पर बार-बार पीटते थे। मैं लोगों के सामने मेकअप, ग्लॉस लगाती थी और हँसती थी। मैं उनके सामने काफी कूल बनती थी।”

इस दौरान पायल रोहतगी ने जब पूछा कि वह आखिर उन्हें क्यों पीटता था तो पूनम ने कहा कि उन्हें आज तक नहीं पता। पूनम पांडे ने कहा, “अगर कोई इंसान सुबह 10 बजे से शराब पीना शुरू कर देता है और देर रात तक पीता रहता है और रात में आपको बचाने के लिए कोई नहीं है तो आप क्या कर सकते हैं। स्टाफ तक डर कर भाग जाता था।”

1 साल में टूटी थी शादी

आपको बता दें कि पूनम ने सितंबर 2020 में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और निर्माता सैम बॉम्बे से शादी की थी। नवंबर 2021 में सैम को घरेलू हिंसा के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालाँकि इसके पहले भी वह कई बार उन पर घरेलू शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगा चुकी थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नहर में मिली वकील मोहिनी तोमर की लाश: पति ने बताया- चंदन गुप्ता केस में मुनाजिर रफी की बेल का किया था विरोध, तिरंगा...

अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड में पुलिस ने नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है। केस में अलग-अलग थ्योरी निकलकर सामने आई हैं। एक हालिया मामला और एक 2018 का चंदन गुप्ता से जुड़ा।

सबकी हो भागीदारी, विदेशी पैसे पर लगे रोक… इन 9 सुझावों पर गौर कर वक्फ बिल को प्रभावी बना सकती है JPC, इसके बिना...

नए वक्फ बिल में व्यवस्था की जानी चाहिए कि कोई भी सम्पत्ति ऐसे ही वक्फ ना घोषित कर दी जाए, इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -