फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) विवादों में घिरी है। किरदारों की वेशभूषा से लेकर संवाद तक पर सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर 16 जून 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 140 करोड़ रुपए की कमाई भी कर ली है। इन सबके बीच कहीं प्रभाष के फैन खून से इस फिल्म के पोस्टर का तिलक कर रहे हैं तो कहीं फिल्म की आलोचना करने वाले की पिटाई। एक थिएटर में भी तोड़फोड़ की घटना हुई है।
सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में प्रभास का एक फैन बियर की बोतल से अपनी कलाई काटता दिख रहा है। उसी खून से वह ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर पर प्रभास के माथे पर तिलक लगाता है। प्रभास ने इस फिल्म में ‘राघव’ का किरदार निभाया है। यह वीडियो कहाँ का है यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन पोस्टर की भाषा देखकर वीडियो के आंध्र प्रदेश या तेलंगाना से होने के अटकलें लग रही है। वीडियो में कई लोग पोस्टर के सामने ढोल नगाड़ों की थाप के बीच नाचते, नारियल फोड़ते और प्रभास को माला पहनाते भी दिख रहे हैं।
Offline cult fans 🥵🔥
— ❌ BEAST ❌ (@thedevilmonstr) June 16, 2023
Beer bottle cheyyi koskunnadu 🙏🏼#Prabhas #Adipurush #AdipurushCelebrations pic.twitter.com/FZl3PfAww1
आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म के प्रदर्शन के दौरान थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए रखने की बात कही थी। हैदराबाद में इस सीट पर बैठने के कारण एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया। वायरल वीडियो में ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के दौरान बजरंग बली के लिए आरक्षित सीट पर एक युवक के बैठने पर वहाँ मौजूद लोग उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो हैदराबाद के बृह्मरंभा सिनेमाघर का है।
A person was attacked by Prabhas fans for sitting in a seat allocated to Lord Hanuman in Bramarambha theatre Hyderabad in the early hours of this morning. (Audio muted due to abusive words)#Prabhas #PrabhasFans #Adipurush #AdipurushReview pic.twitter.com/2dkUhQFNVi
— Kartheek Naaga (@kartheeknaaga) June 16, 2023
इसके अलावा, तेलंगाना के संगारेड्डी में स्थित ज्योति सिनेमाघर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी खराबी के चलते सिनेमाघर में ‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग शुरू होने में देरी हो रही थी। इससे गुस्साए लोगों ने सिनेमाघर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस घटना से सिनेमाघर के खिड़की, दरवाजों व अन्य जगह पर लगे शीशे टूट गए।
A group of #Prabhas𓃵 fans vandalised Jyoti theater at Ramachandrapuram, in #Hyderabad, due to delay in screening #AadiPurush movie.
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 16, 2023
They created a ruckus in the theater premises, damaged glasses and went on a rampage, till police rushed to the spot and detained.#Adipurush pic.twitter.com/0U0F2t8gXE
हैदराबाद के IMAX थिएटर के बाहर आदिपुरुष फिल्म की बुराई करने पर प्रभास के फैन ने एक युवक को पीट डाला। घटना वीडियो में कैद है। देख सकते हैं कि आदिपुरुष देखने के बाद युवक मीडिया में अपनी राय दे रहा था कि तभी प्रभास के फैन ने उससे बहस करनी शुरू कर दी। ये बहस धीरे-धीरे झड़प में बदल गई।
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, लड़का अपने रिव्यू में कह रहा था, “मेकर्स ने फिल्म में प्लेस्टेशन गेम्स के सभी मॉनस्टर्स को रख लिया है। हनुमान, बैकग्राउंड स्कोर और कुछ 3D शॉट्स को छोड़ दें तो इस फिल्म में कुछ भी नहीं है।’” प्रभास की एक्टिंग पर उन्होंने कहा कि ये गेटअप उन्हें बिलकुल सूट नहीं किया, वह बाहुबली में एक राजा जैसे थे, उसमें रॉयलटी थी। उनका ये गुण देखकर ओम राउत ने उन्हें लिया, लेकिन प्रभास को सही से पेश नहीं कर पाए।
Prabhas fans beating up a guy because he gave negative review of Adipurush
by u/humanbeing3333 in BollyBlindsNGossip
इस टिप्पणी के बाद प्रभास के फैन ने उस युवक से थिएटर के बाहर बहस शुरू कर दी और गुस्से में बात करने लगे। बता दें कि आदिपुरुष की रिलीज के बाद कोई भी इस फिल्म को देखकर खुश नजर नहीं आ रहा है। हिंदू सेना ने इस फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी डाल दी है। आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि फिल्म मेकर्स ने केवल इस फिल्म को बनाकर 600 करोड़ रुपए बर्बाद किए हैं। फिल्म का न तो वीएफएक्स अच्छा है और न ही डायलॉट और सीन। इतना ही नहीं फिल्म पर हिंदू संस्कृति से छेड़छाड़ करने के भी आरोप लग रहे हैं। कुछ वीडियो भी सामने आई हैं जिसमें नाराज हिंदू थिएटर में तोड़फोड़ कर रहे हैं। हालाँकि ये वीडियो कहाँ की है अभी इसका पता नहीं चल पाया है।