सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ‘ड्रग’ एंगल का खुलासा होने के बाद ईडी ने रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा को समन भेजा है। जया साहा का नाम रिया के साथ हुई ‘ड्रग्स’ चैट में सामने आया था।
प्रवर्तन निदेशालय के अलावा नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारी भी अब इस संबंध में मीटिंग करने वाले हैं। इस मीटिंग में सुशांत केस में ‘ड्रग ऐंगल’ पर चर्चा होगी और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इनके अलावा सीबीआई की टीम भी अब ईडी के साथ मिलकर रिया के फोन का विश्लेषण कर सकती है।
#Breaking | MASSIVE TIMES NOW IMPACT.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 26, 2020
Rhea Chakraborty's talent manager Jaya Saha has been summoned by ED (@dir_ed).
TIMES NOW's Heena & Pranesh with details. | #RheaDrugsChat pic.twitter.com/jGfC0pjFdW
जया साहा के साथ ड्रग्स पर हुई बातचीत का खुलासा जिस चैट से हुआ, उसमें रिया ने जया से कहा था, “चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।” इसके अलावा अप्रैल 2020 में एक अन्य चैट में मिरांडा ने जया से कहा कि ‘स्टफ’ लगभग ख़त्म हो चुका है। अप्रैल 2020 की ही एक चैट में शौविक से Hash और Bud लेने की बात हो रही है, जो लोअर लेवल के ड्रग्स हैं।
Narcotics link in SSR death? WhatsApp chat exposes the 'drug conspiracy'.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 25, 2020
CLINCHER part of CHAT 5: 'Use 4 drops in tea, let him sip it …. Give it 30-40 mins to kick in', Jaya Saha to Rhea.
Rahul Shivshankar with details on @thenewshour with Navika Kumar. | #RheaDrugsChat pic.twitter.com/2TdzxIxA6L
इस चैट का खुलासा होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट कर सीबीआई से तुरंत ऐक्शन लिए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “यह एक आपराधिक मामला है। सीबीआई को इस पर तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए।”
वहीं, दूसरी ओर व्हॉट्सएप चैट्स में ड्रग्स के लेन-देन की बात सामने आते ही रिया के वकील ने दावा किया है कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया और वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है।
This is a CRIMINAL OFFENSE!! An immediate action should be taken by CBI on this. #RheaDrugsChat https://t.co/QKSRWdsyrX
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 25, 2020
याद दिला दें, इससे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुशांत को ड्रग दिए जाने के बिंदु को उठाया था। उन्होंने पूछा था कि आखिर एक्टर की मुलाकात दुबई के ड्रग डीलर से क्यों हुई थी। उन्होंने ये भी दावा किया था कि सुशांत मामले में पोस्टमार्टम देर से करवाया गया ताकि पेट में जहर घुल सके।
बता दें कि सुशांत सिंह की मौत के बाद से उनके परिवार वाले और उनके फैन्स इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सुशांत से जुड़े कई लोगों को शक के घेरे में रखा था। जिसके बाद से अब तक मामले की पड़ताल में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, रिया के भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के सीए संदीप श्रीधर, सुशांत की पूर्व मैनेजर और रिया की मैनेजर श्रुति मोदी, रिया के सीए रितेश शाह, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और दिवंगत अभिनेता के अन्य निजी स्टाफ से पूछताछ की जा चुकी है और कइयों की भूमिका अब तक संदिग्ध है।