Tuesday, June 17, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'इस्लाम में छोटे कपड़े हराम': राखी सावंत पर बॉयफ्रेंड आदिल ने लगाई 'पाबंदी', बोलीं...

‘इस्लाम में छोटे कपड़े हराम’: राखी सावंत पर बॉयफ्रेंड आदिल ने लगाई ‘पाबंदी’, बोलीं अभिनेत्री – वो हमेशा सही होते हैं, करूँगी शादी

बाद में इस समस्या का हल निकाला गया और समाधान के तौर पर कैमरे की तरफ पीठ करके राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड की तरफ फेस करके पोज दिया था।

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने एक वीडियो में खुद द्वारा पहने कपड़ों को ले कर असहजता जताई है। ये कपड़े उन्होंने अपने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ किए गए रोमांटिक फोटोशूट के दौरान पहने थे। उनके मुताबिक, वो कपड़े उन्हें डिजायनर ने भेजे थे। उन्होंने कहा है कि इस्लाम में ऐसे कपड़ों को पहनने की इजाजत नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत ने कहा कि वो ‘ऊप्स मोमेंट’ का शिकार होने से बचीं। उन्होंने बताया कि वो अपने ड्रेस से असंतुष्ट थीं और लगातार डिजायनर की शिकायत कर रहीं थीं। बाद में इस समस्या का हल निकाला गया और समाधान के तौर पर कैमरे की तरफ पीठ करके राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड की तरफ फेस करके पोज दिया था। वीडियो में राखी सावंत एक बेहद डीप नेक वाले मैटेलिक गाउन में दिखाई दे रहीं है। वो बार-बार कैमरे के आगे उस गाउन को संभालती दिखाई दे रहीं हैं।

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान से शादी करना चाहतीं हैं। वो बताती हैं कि आदिल उन्हें कई बार छोटे और रेवेलिंग कपड़े पहनने से मना करते हैं। वायरल वीडियो में राखी सावंत ने कहा, “हम और आदिल भविष्य में एक ही होने जा रहे हैं। आदिल हमेशा सही हैं। इस्लाम में छोटे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है। मैं आदिल की बहुत इज्जत करती हूँ।”

वहीं एक वीडियो में आदिल ने कहा, “मैंने राखी पर कभी कोई रोक-टोक नहीं की, बस छोटे कपड़ों को ले कर ही पाबंदी लगाई है।” रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त 2022 में आदिल को जान से मारने की धमकी आई थी। शिकायत के मुताबिक, तब आदिल को फोन करने वाले ने कहा था कि वो राखी से दूर हो जाएँ।

गौरतलब है कि मई 2018 में वायरल हुए एक फोटो राखी सावंत पाकिस्तानी झंडा लपेट कर खड़ी दिखाई दीं थीं। यह फोटोशूट ‘धारा 370’ नाम की फिल्म के लिए किया गया था जो कश्मीरी युवकों को पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी बनाने पर आधारित थी। इसी के साथ मार्च 2021 में फिल्मकार जावेद अख्तर ने राखी सावंत के जीवन पर स्क्रिपट लिखने की इच्छा जताई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -