अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का अपमान करने वाली स्टैंड-अप ‘कॉमेडियन’ अग्रिमा जोशुआ के वीडियो के एक हिस्से के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद हो गया।
एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व के अपमान के लिए कॉमेडियन के खिलाफ पूरे राज्य में आक्रोश और गुस्से की लहर फैल गई। बता दें कि छत्रपति शिवाजी को भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए उनके अद्वितीय योगदान के लिए व्यापक रूप से याद किया जाता है।
हालाँकि, यह वीडियो पिछले साल का है, मगर 5 अप्रैल को ‘कॉमेडियन’ अग्रिमा के द्वारा इसका एक मिनट का क्लिप शेयर करने के बाद यह वायरल हो गया। वीडियो में शिव स्मारक और छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसकी घोषणा महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने की थी। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने ने काफी आक्रोश जताया।
Dear @CMOMaharashtra stand up Comedian @Agrimonious cracked jokes and made fun of Chatrapati Shivaji Maharaj
— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) July 9, 2020
She has hurt feelings of crores of Maharaj devotees across the globe
Please take strictest action against her
CC @AnilDeshmukhNCP @CPMumbaiPolice @MumbaiPolice pic.twitter.com/Qg2CdX1x7U
छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर आक्रोशित राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो में जाकर तोड़-फोड़ की, जहाँ पर कॉमेडिन अग्रिमा जोशुआ ने वीडियो शूट किया था।
Aur kis kis ko Anti Hindu Stand Up comedy karna hain? @kunalkamra88 @knowkenny ? pic.twitter.com/O5X9PWue0H
— Liberal Slayerr (@liberal_slayerr) July 10, 2020
MNS कार्यकर्ता यश रानाडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें MNS कार्यकर्ताओं को ‘मराठी गौरव’ के प्रतीक छत्रपति शिवाजी का उपहास उड़ाने के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन को अनुमति देने के लिए स्टूडियो में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में, यश को स्टूडियो में अधिकारियों से कॉमेडियन से लिखित माफी माँगने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है। वहीं अन्य MNS कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर मेज और कुर्सियों को लात मारते और नुकसान पहुँचाते नजर आते हैं। इसके बाद आयोजकों ने कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को छत्रपति शिवाजी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की अनुमति देने के लिए मौखिक और लिखित माफी माँगी।
महाराष्ट्र के सबसे बड़े प्रतीक-छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी ने शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक को भी नाराज़ कर दिया। उन्होंने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखकर कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई की माँग की।
छत्रपती शिवाजी महाराजांचा अवमान करणाऱ्या मुजोर कॉमेडियन अग्रीमा जोशुआला ताबडतोब अटक करण्यासंदर्भात मी गृहमंत्री मा. श्री. @AnilDeshmukhNCP यांना पत्र लिहिले आहे. आपण या विषयांची अत्यंत गंभीर दखल घेऊन असल्या विकृत कॉमेडियन ला अटक करून कडक कायदेशीर कारवाई करावी अशी माझी मागणी आहे. pic.twitter.com/AGuzgYpmtR
— Pratap Sarnaik (@PratapSarnaik) July 10, 2020
सरनाइक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, “अगिमा जोशुआ नाम के एक कॉमेडियन ने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी में शिवाजी महाराज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। मैंने वीडियो देखा और मुझे लगता है कि उनके दिल में शिवाजी महाराज के लिए कोई सम्मान नहीं है या फिर वह उनके बारे में जानती नहीं है। मैंने गृह मंत्री को भी उनकी गिरफ्तारी की माँग करते हुए लिखा है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यदि उक्त हास्य कलाकार शिवाजी महाराज के नाम का उपयोग प्रसिद्धि और पैसा कमाने के लिए कर रही थी, तो महाराष्ट्र युवती सेना / महिला अगाड़ी इस तरह के विकृत व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगी।
सरनायक ने कहा, “यदि आप चाहें, तो आप महाराज के भक्तों से उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं। महाराज के इस तरह के अपमानजनक व्यवहार को हिंदुत्व के अनुयायियों द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
I am sorry for having hurt the sentiments of the many followers of the great leader Chhatrapati Shivaji Maharaj. My heartfelt apologies to followers of the great leader, who I sincerely respect. The video has already been taken down. Please amplify.
— Agrima Joshua 🇮🇳 (@Agrimonious) July 10, 2020
वीडियो के वायरल होने के बाद चारो तरफ से घिर जाने पर अग्रिमा जोशुआ ने ट्विटर माफी माँगते हुए कहा, “महान व्यक्तित्व छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करने के लिए मुझे खेद है। महान व्यक्तित्व के अनुयायियों के लिए मेरी हार्दिक क्षमा याचना है, जिनका मैं दिल से सम्मान करती हूँ। वीडियो को पहले ही हटा लिया गया है।”
गौरतलब है कि वायरल हुए वीडियो में अग्रिमा जोशुआ ने कहा था, “मैं अरब सागर में शिवाजी की प्रतिमा के बारे में अधिक जानना चाहती थी, इसलिए मैं इंटरनेट पर सबसे भरोसेमंद स्थल Quora पर गई। वहाँ किसी ने निबंध लिख रखा है- शिवाजी की प्रतिमा महाराष्ट्र के लोगों के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक मास्टरस्ट्रोक है, इसमें सोलर सेल होंगे जो पूरे महाराष्ट्र को शक्ति प्रदान करेंगे। इसके बाद दूसरा बंदा आया। उसने सोचा कि ये क्रिएटिव कॉनटेस्ट है, तो उसने लिखा, हाँ, इसमें जीपीएस ट्रैकर भी होगा और यह अरब सागर में पाकिस्तानी आतंकवादियों को मारने के लिए अपनी आँखों से लेजर किरणों को शूट करेगा। फिर तीसरा बंदा आया, उसने लिखा कि कृपया अपनी जानकारी को सही करें, यह शिवाजी नहीं, शिवाजी महाराज हैं और मैंने उसी को फॉलो किया।”