Sunday, June 22, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनउर्वशी रौतेला ने इजरायल के पूर्व PM बेंजामिन नेतन्याहू को भेंट की 'भगवद् गीता',...

उर्वशी रौतेला ने इजरायल के पूर्व PM बेंजामिन नेतन्याहू को भेंट की ‘भगवद् गीता’, कहा- बिना उम्मीद के दिया गया उपहार पवित्र होता है

एक्ट्रेस ने लिखा, "मेरी भगवद् गीता: जब किसी सही व्यक्ति को सही समय और सही स्थान पर दिल से कोई तोहफा दिया जाए और बदले में कुछ भी पाने की आकांक्षा न हो तो वह उपहार पवित्र होता है।"

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में इजरायल (Israel) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin netanyahu) से मुलाकात की और उन्हें भारत की ओर से यादगार तोहफे के तौर पर हिंदुओं का पवित्र धर्मग्रंथ ‘भगवद् गीता’ भेंट की। उन्होंने इस पल की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। एक्ट्रेस ने नेतन्याहू को उन्हें परिवार समेत आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट में लिखा, “मुझे और मेरे परिवार को आमंत्रित करने के लिए इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री का धन्यवाद।” एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मेरी भगवद् गीता: जब किसी सही व्यक्ति को सही समय और सही स्थान पर दिल से कोई तोहफा दिया जाए और बदले में कुछ भी पाने की आकांक्षा न हो तो वह उपहार पवित्र होता है।”

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी पेंजेंट, मिस यूनिवर्स 2021 को लेकर इजरायल के दौरे पर गई थीं। वहाँ उर्वशी जज के रूप में आमंत्रित थीं। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व हरनाज संधू कर रही हैं। गौरतलब है कि उर्वशी ने भी 2015 में मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

दोनों ने एक-दूसरे को अपनी-अपनी राष्ट्रीय भाषा सिखाई

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान ना सिर्फ उन्हें भगवद् गीता भेंट की, बल्कि दोनों ने एक-दूसरे को अपने-अपने देश की राष्ट्र भाषा से परिचित कराया। बता दें कि भारत की राष्ट्र भाषा हिंदी को माना जाता है, जबकि इजरायल की राष्ट्रभाषा हिब्रू है।

अगर एक्ट्रेस की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो आखिरी बार वह ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में दिखीं थीं। रौतेला ने बॉलीवुड में ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से अपना डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट एक्टर सनी देओल थे। इसके अलावा, उन्होंने भाग जॉनी, सनम रे, काबिल, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चमगादड़ जैसा डिजाइन, लेकिन कीमत ₹17 हजार करोड़… जानें जिस B-2 बॉम्बर से US ने ईरान में किए न्यूक्लियर ठिकाने बर्बाद, वो क्यों है...

बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर सिर्फ एक फाइटर जेट नहीं, बल्कि अमेरिका की सैन्य ताकत का प्रतीक है। जो ईरान जैसे मिशनों में अपनी ताकत दिखा रहा है।

50 साल पहले इंदिरा गाँधी के ‘आपातकाल’ को जनता ने कर दिया दफन, अब कर्नाटक में वैसी ही ‘इमरजेंसी’ ला रही कॉन्ग्रेस: ‘फेक न्यूज’...

फर्जी खबर रोकने के नाम पर कर्नाटक सरकार ऐसा विधेयक लाई है, जिससे लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लग सकती है।
- विज्ञापन -