पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद अहमद ने अजीबोगरीब दावे किए हैं। लंदन में अंडों से पिट चुके पाकिस्तानी मंत्री ने दावा किया कि उनके देश के पास बड़ी संख्या में ‘स्मार्ट बम’ हैं। शेख रशीद वही मंत्री हैं, जिन्हें मोदी का नाम लेते ही करंट लगा था। जम्मू-कश्मीर की जनता के प्रति कथित एकजुटता दिखाने समय शेख रशीद ने जैसे ही माइक लेकर पीएम मोदी को कोसना शुरू किया, उन्हें जोर का झटका लगा। हमेशा विवादों में रहने वाले शेख रशीद सुर्ख़ियों में रहने के लिए अपना ही मज़ाक बनाते रहते हैं।
शेख रशीद ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास हर आकार के ‘स्मार्ट बम’ हैं। पाकिस्तानी मंत्री ने भारत के टुकड़े कर के 22 पाकिस्तान बनाने का दावा भी किया। उन्होंने एनआरसी जैसे भारत के आंतरिक मुद्दों पर भी टिप्पणी की। रशीद ने कहा कि एनआरसी का उद्देश्य उनके मजहब वालों को रास्ते से हटाने के लिए किया गया है। बता दें कि घुसपैठियों को चिह्नित कर उन्हें वापस प्रत्यर्पित करने के लिए भारत सरकार ने एनआरसी सूची तैयार की है।
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि भारतीय अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने के लिए एनआरसी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि असम, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में उनके मजहब के लोगों को नीचा दिखाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर और मुसलोनी जैसे तानाशाहों की सूची में रखते हुए कहा कि उनके लिए समुदाय विशेष के 25 करोड़ का सामना करना असंभव होगा। उन्होंने इमरान ख़ान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हीं की बदौलत आज अंतरराष्ट्रीय मीडिया जम्मू-कश्मीर पर ध्यान दे रहा है और उसके बारे में आर्टिकल लिख रहा है।
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने दावा किया कि पाकिस्तानी फ़ौज की तैयारियों पर बयान देने के लिए फ़ौज ने उन्हें रखा हुआ है। हालाँकि, आधिकारिक रूप से पाकिस्तान में यह काम आसिफ गफूर का है लेकिन आजकल वे बॉलीवुड पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हाल ही में गफूर ने शाहरुख़ ख़ान को कश्मीरियों के लिए कथित आवाज़ उठाने को कहा था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास 75% ‘मिसाइल टेक्नोलॉजी’ है और 25% ‘एयर टेक्नोलॉजी’ है।
After getting electric shocks yesterday, today Sheikh Rasheed is telling Pakistan has smart bombs and that too of all sizes.
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 31, 2019
I’m assuming some are lying in his drawing room like the nukes.. pic.twitter.com/82zYFM75eW
शेख रशीद ने अपने देश के विदेश मंत्री से अपील की कि वे जम्मू-कश्मीर को लेकर इस्लामी राष्ट्रों को लगातार पत्र लिखते रहें और प्रतिदिन ऐसा करें। ख़ुद को फ़ौज द्वारा नियुक्त बताते समय शेख रशीद ये भूल गए कि पाकिस्तान की सरकार लोकतान्त्रिक रूप से चुनी होने का दावा करती है।