चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यह मेडल 10 मीटर मेंस एयर राइफल में मिला है। भारतीय शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने 1893.7 स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए देश को पहला गोल्ड दिलाया। अब भारत के कुल 7 मेडल हो गए हैं।
एशियन गेम्स के दूसरे दिन सोमवार (25 सितंबर, 2023) को भारत की शुरुआत ही गोल्ड मेडल से हुई। मेंस 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय शूटर्स की तिकड़ी ने पहली सीरीज से ही अच्छा प्रदर्शन कर बढ़त हासिल कर ली थी। इस बढ़त बरकरार रखते हुए तीनों शूटर्स ने दूसरी, तीसरी, चौथी, पाँचवी और छठवीं सीरीज में तूफानी प्रदर्शन करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
GOLD MEDAL ALERT 🚨
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) September 25, 2023
India wins the FIRST GOLD at #AsianGames2023 and Shooting brings it
As much talked about 10m Air Rifle Men Team does a phenomenal job to strike Gold Medal
✨Rudrankksh Patil | 632.5 | Rk3
✨Aishwary Tomar | 631.6 | Rk5
✨Divyansh Panwar | 629.6 | Rk9 pic.twitter.com/POUoNS5U0C
भारतीय शूटर्स ने गेम में 1893.7 पॉइंट्स के साथ जीत दर्ज की। आमतौर पर चीन का शूटिंग में दबदबा रहा है। लेकिन इस बार 10 मीटर मेंस राइफल में भारत ने चीन को पछाड़ दिया। चीन तीसरे और कोरिया दूसरे नंबर पर रहा। कोरिया को 1890.1 पॉइंट्स मिले। वहीं चीन के शूटर्स ने 1888.2 पॉइंट्स हासिल किए।
रोइंग में मिला ब्रॉन्ज
𝓐 𝓫𝓮𝓪𝓾𝓽𝓲𝓯𝓾𝓵 𝓑𝓻𝓸𝓷𝔃𝓮🥉
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
With strength and determination, our 🇮🇳 men's Coxless 4 #Rowing Team of Ashish, Bheem Singh, Jaswinder Singh & Punit Kumar achieved a remarkable feat! 🚣♂️🥉
In the final race, they powered through the waters with a timing of 06:10.81,… pic.twitter.com/W03YbQll6F
भारतीय रोइंग टीम को भी एशियन गेम्स के दूसरे दिन ब्रॉन्ज मेडल मिला। पुरुषों की चार सदस्यीय भारतीय रोइंग टीम ने यह कारनामा किया। भारतीय एथलीट भीम, पुनीत जसविंदर और आशीष शामिल ने 6:10.81 मिनट में रेस को खत्म किया।
इससे पहले भारत ने एशियन गेम्स के पहले दिन 24 सितंबर को 5 मेडल जीते थे। इसमें रोइंग में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिले थे। वहीं शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय शूटर्स ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा 10 मीटर एयर राइफल इंडिविजुअल में भी भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला था।