Tuesday, November 26, 2024
Homeविविध विषयअन्य'रोहित रौब नहीं झाड़ते, वो वही करते हैं जो टीम के लिए बेस्ट होता...

‘रोहित रौब नहीं झाड़ते, वो वही करते हैं जो टीम के लिए बेस्ट होता है’: कोहली की जगह रोहित को कप्तान बनाए जाने पर बोले रवि शास्त्री

शास्त्री ने कहा, “रोहित किसी पर रौब नहीं झाड़ते। वो वही करते हैं, जो टीम के लिए सबसे अच्छा होता है। वह टीम में मौजूद सभी संसाधनों का अच्छे से फायदा उठाना जानते हैं।"

भारतीय क्रिकेट टीम में बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा बदलाव करते हुए रोहित शर्मा (Rohit sharma) को वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंप दी है। इससे पहले विराट कोहली (Virat kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए बोर्ड ने 48 घंटे का वक्त दिया था, लेकिन जब कोहली की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तो बीसीसीआई ने उनसे कप्तानी छीनते हुए रोहित शर्मा के नाम की घोषणा कर दी। विराट अभी भी टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे।

हालाँकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने जो जानकारी दी, उसमें कोहली की बर्खास्तगी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। चयन समिति के बयान में केवल इतना कहा गया कि अब से रोहित शर्मा टी-20 और वनडे मैचों में टीम की बागडोर संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका के दौरे से इसकी शुरुआत होगी। इस दौरे में तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाएँगे। 26 दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली के नेतृत्व की अपनी एक अलग ही कहानी है। वह आक्रामक तरीके से फैसले लेने के लिए जाने जाते रहे हैं। ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी के विपरीत विराट ने तेजतर्रार कैप्टन के तौर पर अपनी शुरुआत की। लेकिन, अब मैनेजमेंट को महसूस होने लगा था कि अगले विश्वकप (2023) की तैयारी के लिए कोहली का जाना ही सही है। कहा जाता है कि विराट कोहली साल 2023 तक टीम की कमान अपने हाथ में रखना चाहते थे।

रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे

रोहित शर्मा के टीम का कप्तान बनते ही भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने उनकी तारीफ की है। ‘द वीक’ को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने शर्मा की कप्तानी और उनकी बैटिंग स्टाइल की खूब सराहना की। शास्त्री ने कहा, “रोहित किसी पर रौब नहीं झाड़ते। वो वही करते हैं, जो टीम के लिए सबसे अच्छा होता है। वह टीम में मौजूद सभी संसाधनों का अच्छे से फायदा उठाना जानते हैं।”

शास्त्री ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि किस तरह से रोहित और कोहली दोनों दुनिया के दो ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज बने थे। शास्त्री ने कहा, “हम एक जैसी मानसिकता वाले दो लोग हैं। हमारे पास एक जैसा वेबलेंथ है। 2014 में जब मैं पहली बार आया, तब केवल एक बड़ा खिलाड़ी था- महेंद्र सिंह धोनी। वहाँ और कौन था? सुपरस्टार मटेरियल कौन था? शायद विराट और शायद रोहित शर्मा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सपा MLA के बेटे ने कहा- सांसद जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ, सुनते ही भीड़ ने शुरू कर दी पत्थरबाजी… तमंचे की गोलियाँ, अजीब हथियार...

संभल हिंसा में सपा सांसद और इसी पार्टी के विधायक के बेटे पर FIR हुई है। तमंचे से गोली चलने और अजीब चाकू मिलने की बात सामने आई है।

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।
- विज्ञापन -