भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई देशों ने सहायता का हाथ आगे बढ़ाया है। विभिन्न देशों से वेंटीलेटर, ऑक्सीजन के उपकरण और दवाएँ भारत भेजी जा रही हैं। इन सब के बीच क्रिकेट के कई खिलाड़ी भी इस महामारी में मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर, ब्रेट ली और पैट कमिंस के बाद अब शिखर धवन, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन और आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स ने Covid-19 संक्रमण से लड़ने में अपने हिस्से का योगदान देने का निर्णय लिया है।
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्विटर के माध्यम से यह सूचना दी कि वह ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 20 लाख रुपए का दान देंगे और साथ ही आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें जो भी नकद पुरस्कार मिलेगा, वह भी मिशन ऑक्सीजन के जरिए दान में दिया जाएगा।
धवन ने लिखा, “वर्षों से मुझे इस देश के लोगों से बहुत प्यार और सहयोग प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं हृदय से शुक्रगुजार हूँ। अब मेरी बारी है कि मैं इस देश के लोगों की मदद के लिए कुछ करूँ।“
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) April 30, 2021
साथ ही धवन ने फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी धन्यवाद किया और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने की सलाह दी।
शिखर धवन के अलावा वेस्टइंडीज के बाएँ हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी चाइनीज कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में भारत को मदद देने की इच्छा जताई है। ट्विटर के माध्यम से निकोलस पूरन ने इसकी जानकारी दी।
पूरन ने कहा कि कई देश इस महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन वर्तमान में भारत में यह समस्या गंभीर है। उन्होंने कहा कि वह अपने योगदान के रूप में आईपीएल के वेतन का एक भाग अवेयरनेस और वित्तीय सहायता के रूप में देना चाहते हैं। निकोलस पूरन आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।
आईपीएल टीम की बात करें तो पंजाब किंग्स ने भी Covid-19 के संक्रमण से लड़ने के लिए अपना योगदान देने की बात कही है। पंजाब किंग्स ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करके बताया कि टीम, राउंड टेबल इंडिया नाम के संगठन के माध्यम से ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर के लिए सहायता उपलब्ध कराएगी।
To help the fight against #COVID19 in India, #PBKS has pledged to provide oxygen concentrators with the help of @roundtableindia! We also request everyone to join in and help in whatever way possible because together, we can! #SaddaPunjab #Unite2FightCorona pic.twitter.com/sZs5B1NDij
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 30, 2021
इसके अलावा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स भी कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए सहायता उपलब्ध कराने की बात कर चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स जहाँ 7.5 करोड़ रुपए दान में देगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स 1.5 करोड़ रुपए दान में देने की घोषणा कर चुकी है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने आईपीएल वेतन का 10% हिस्सा दान में देने का निर्णय किया है।