Saturday, September 7, 2024
Homeविविध विषयअन्यमाथ पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष और बाजू में राम: जानें कौन हैं WWE...

माथ पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष और बाजू में राम: जानें कौन हैं WWE के वीर महान

वीर महान का रिंग में जाने का ढंग, उनका पहनावा मीडिया में चर्चा का कारण है। वह जब अपने प्रतिद्वंदी से लड़ने आते हैं जो उनके माथे पर त्रिपुंड का निशान होता है और उनके बाल खुले होते हैं।

WWE की दुनिया में ‘द ग्रेट खली’ से पहले शायद ही कोई भारतीय रेसलर हो जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना नाम मिला हो जितना द खली को मिला। उनके बाद लंबे समय तक किसी इंडियन रेसलर का नाम सुर्खियों का हिस्सा नहीं बना। मगर एक बार फिर WWE की रिंग में एक और भारतीय रेसलर ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। इस रेसलर का नाम वीर महान है।

WWE की रिंग में वीर महान अपने खुले बाल और माथे पर टीका लगाकर उतरते हैं और तब तक अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हैं जब तक कि अपने प्रतिद्वंदी को रिंग से उठा कर बाहर न फेंक दें। हाल में उनका मुकाबला सैम स्मोदर्स के खिलाफ था जिसे उन्होंने रिंग में टिकने ही नहीं दिया। पहले उन्होंने सैम को चित किया, फिर उसे रिंग से बाहर भी जमकर पीटा और पूरी फाइट अपने नाम कर ली।

वीर महान का स्टाइल, उनका लुक WWE ही नहीं, हर जगह चर्चा का विषय है। लोग जानने के इच्छुक हैं कि खली के बाद वो कौन भारतीय रेसलर जिससे बड़े-बड़े विदेशी पहलवान खौफ खाते हैं और उनके विदेशी फैन भी उन्हें देखकर भारतीय लुक फॉलो करते दिखते हैं।

कौन हैं वीर महान?

दरअसल, वीर महान उत्तरप्रदेश के गोपीगंज निवासी हैं। उनका असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है। 8 मई 1988 को उनका जन्म एक ट्रक चालक के घर में हुआ जिनके 9 बच्चे हैं। रिंकू को बचपन से पहलवानी का शौक था। मगर स्कूल के दिनों में रिंकू सिंह ने भाला फेंकने में महाराथ हासिल कर ली। उन्हें भाला फेंक में जूनियर नेशनल में पदक मिला।

इसके बाद गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गए। 2008 में उन्होंने द मिलियन डॉलर आर्म नाम के भारतीय रिएलिटी टीवी शो में हिस्सा लिया जिसमें बेसबॉल फेंकने वाले खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। रिंकू ने इससे पहले बेसबॉल भले ही नहीं खेला था मगर उनके भाला फेंकने के अनुभव ने उन्हें यहाँ भी चैंपियन बना दिया और वो शो जीतकर ही बाहर निकले। उनके टैलेंट के ऊपर एक फिल्म भी बनी। शो में उन्होंने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बेस बॉल फेंकी थी।

इस शो के बाद रिंकू पेशेवर ढंग से बेसबॉल खेलने लगे। उन्होंने अमेरिका जाकर पीटरबर्ग पाइरेट्स की ओर से खेलना शुरू किया। धीरे-धीरे उनकी बेसबॉल फेंकने की रफ्तार बढ़ने लगी। 2009 से 2016 तक दुनियाभर में कई लीग में हिस्सा लिया और इस खेल में नाम कमाया। 2018 में रिंकू का इस खेल से मन भरा तो वह रेसलिंग की ओर बढ़े और इसी साल से उन्होंने WWE के साथ जुड़कर अपने रेसलिंग करियर की नींव रखीं। उनके साथ सौरव गुर्जर नाम का एक और रेसलर आया। दोनों ने टीम बनाई- ‘द इंडस शेर’ और WWE NXT में हिस्सा लिया। इसके बाद जिंदर महाल नाम का रेसलर इनके साथ जुड़ा, तब रिंकू ने अपना नाम वीर रखा। 

वीर की इस टीम ने रेसलिंग की दुनिया में 12 मुकाबले जीत सबको चौंका दिया और 2021 में वो समय भी आया जब वीर अपनी टीम से अलग हो गए। उन्होंने स्वतंत्र रूप से रेसलिंग करते हुए खुद को वीर महान बनाया। WWE में आज उनके नाम की खासी चर्चा होती है। अन्य खिलाड़ियों की तुलना में उनका भारी भरकम शरीर उनकी और मजबूत छवि पेश करता है। उनकी हाइट सामान्य रेसलर्स से ज्यादा यानी कि 6 फुट 4 इंच है और उनका वजन 125 किलो है। लुक की बात करें तो रिंग में आने से पहले उनके माथे पर त्रिपुंड का निशान, गले में रुद्राक्ष और बाजू में राम लिखा दिखता है। कई बार वह भगवा तो कभी  काले रंग में दिखते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -