आदिपुरुष फिल्म की जगह-जगह भद्द पिटने के बाद अब सिनेमाघर वाले भी इस फिल्म के मेकर्स को जमकर गाली बक रहे हैं। गेटी गैलैक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर व फिल्म वितरक मनोज देसाई ने इस पर बयान दिया है।
मनोज देसाई ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमें लिखा फिल्म सुपर हिट होगी, लेकिन रामायण को उस तरह नहीं लिखा गया। फिल्म ने जैसे भगवान राम और रावण को प्रदर्शित किया है ये बिलकुल अस्वीकार्य है। कृति सैनन को कोई सीता कैसे बना सकता है। हर जगह फिल्म कैंसिल हो रही है। इस फिल्म को जिन्होंने बनाया है उन्हें तो जेल हो जानी चाहिए।”
Mumbai, Maharashtra | Manoj Desai, Executive director of Gaiety Galaxy & Maratha Mandir cinema on the movie 'Adipurush'… said, "We thought the film will be a super hit…Ramayana is not written like this. The way the film has showcased lord Hanuman & Ravana is unacceptable. How… pic.twitter.com/864GHTnpWv
— ANI (@ANI) June 23, 2023
देसाई कहते हैं, “आज या कल तो सिनेमा हॉलों से ये फिल्म हटी जाएगी। लेकिन इसके कारण हमको बहुत नुकसान हुआ है। हर थिएटर में नुकसान हुआ है। इन्होंने डॉयलॉग बदले लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। लोग बहुत नाराज हैं। हमने टिकट भी सस्ती कर दी है फिर भी कोई इसे देखने नहीं आ रहा।” वह कहते हैं कि फिल्ममेकर्स ने कौन सी सीट हनुमान जी के लिए खाली रखी। सारी सीटें ही खाली हैं।
बता दें कि आदिपुरुष फिल्म के मेकर्स को ये फिल्म बनाने के कारण बहुत आलोचना झेलनी पड़ रही है। मेकर्स ने पहले दावा किया था कि जो रामायण लोगों ने पढ़ी-सुनी है वही रामायण वो लेकर आए हैं। हालाँकि जब फिल्म रिलीज हुई तो पूरी फिल्म पर सिर्फ और सिर्फ सवाल उठे। न स्क्रीनप्ले को बेहतर बताया गया और न ही इसके डॉयलॉग्स को।
फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर फिल्म ने 263.15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है। वहीं दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपए पार होने के बावजूद फिल्म अपनी लागत नहीं निकाल पाई है। हाल ये है कि सिनेमाघर के मालिक भी अब फिल्म के मेकर्स को गाली दे रहे हैं।
मनोज देसाई ने तो ये भी कहा है कि वो आदिपुरुष को सिर्फ इसलिए चला रहे हैं क्योंकि उसे चलाना उनकी मजबूरी है। वो कहते हैं कि आदिपुरुष को जिन्होंने बनाया उन्हें भगवान भी माफ नहीं करने वाला है। उन्होंने माँग की है कि मेकर्स इस फिल्म को बनाने के लिए जनता से माफी माँगें।