Thursday, May 2, 2024
Homeविविध विषयअन्यजो 'मराठा मंदिर' हिंदी सिनेमा की शान, उसके डायरेक्टर भी 'आदिपुरुष' पर भड़के: कहा-...

जो ‘मराठा मंदिर’ हिंदी सिनेमा की शान, उसके डायरेक्टर भी ‘आदिपुरुष’ पर भड़के: कहा- इनको जेल भेजो, भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा

देसाई कहते हैं, "आज या कल तो सिनेमा हॉलों से ये फिल्म हटी जाएगी। लेकिन इसके कारण हमको बहुत नुकसान हुआ है। हर थिएटर में नुकसान हुआ है। इन्होंने डॉयलॉग बदले लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। लोग बहुत नाराज हैं। हमने टिकट भी सस्ती कर दी है फिर भी कोई इसे देखने नहीं आ रहा।"

आदिपुरुष फिल्म की जगह-जगह भद्द पिटने के बाद अब सिनेमाघर वाले भी इस फिल्म के मेकर्स को जमकर गाली बक रहे हैं। गेटी गैलैक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर व फिल्म वितरक मनोज देसाई ने इस पर बयान दिया है।

मनोज देसाई ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमें लिखा फिल्म सुपर हिट होगी, लेकिन रामायण को उस तरह नहीं लिखा गया। फिल्म ने जैसे भगवान राम और रावण को प्रदर्शित किया है ये बिलकुल अस्वीकार्य है। कृति सैनन को कोई सीता कैसे बना सकता है। हर जगह फिल्म कैंसिल हो रही है। इस फिल्म को जिन्होंने बनाया है उन्हें तो जेल हो जानी चाहिए।”

देसाई कहते हैं, “आज या कल तो सिनेमा हॉलों से ये फिल्म हटी जाएगी। लेकिन इसके कारण हमको बहुत नुकसान हुआ है। हर थिएटर में नुकसान हुआ है। इन्होंने डॉयलॉग बदले लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। लोग बहुत नाराज हैं। हमने टिकट भी सस्ती कर दी है फिर भी कोई इसे देखने नहीं आ रहा।” वह कहते हैं कि फिल्ममेकर्स ने कौन सी सीट हनुमान जी के लिए खाली रखी। सारी सीटें ही खाली हैं।

बता दें कि आदिपुरुष फिल्म के मेकर्स को ये फिल्म बनाने के कारण बहुत आलोचना झेलनी पड़ रही है। मेकर्स ने पहले दावा किया था कि जो रामायण लोगों ने पढ़ी-सुनी है वही रामायण वो लेकर आए हैं। हालाँकि जब फिल्म रिलीज हुई तो पूरी फिल्म पर सिर्फ और सिर्फ सवाल उठे। न स्क्रीनप्ले को बेहतर बताया गया और न ही इसके डॉयलॉग्स को।

फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर फिल्म ने 263.15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है। वहीं दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपए पार होने के बावजूद फिल्म अपनी लागत नहीं निकाल पाई है। हाल ये है कि सिनेमाघर के मालिक भी अब फिल्म के मेकर्स को गाली दे रहे हैं।

मनोज देसाई ने तो ये भी कहा है कि वो आदिपुरुष को सिर्फ इसलिए चला रहे हैं क्योंकि उसे चलाना उनकी मजबूरी है। वो कहते हैं कि आदिपुरुष को जिन्होंने बनाया उन्हें भगवान भी माफ नहीं करने वाला है। उन्होंने माँग की है कि मेकर्स इस फिल्म को बनाने के लिए जनता से माफी माँगें।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन: हनुमानगढ़ी में आशीर्वाद लेने के बाद सरयू घाट पर सांध्य आरती में भी हुईं...

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुँची। राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। वहाँ पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -