Saturday, April 27, 2024
Homeविविध विषयअन्य70 हजार को PM मोदी ने दिए नौकरी के लेटर: रोजगार मेला में कहा-...

70 हजार को PM मोदी ने दिए नौकरी के लेटर: रोजगार मेला में कहा- आज हमारा बैंंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत, पिछली सरकार में हो रहा था ‘फोन बैंकिंग घोटाला’

पीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था के विस्तार में बैंकिंग सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका होती है। आज भारत उन देशों में से एक है जहाँ का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है। इसके लिए सरकारी बैंकों के मैनेजमेंट को सशक्त किया। छोटे-छोटे बैंकों को जोड़कर बड़े बैंकों का निर्माण किया।

22 जुलाई 2023 को केंद्र सरकार के सातवें रोजगार मेला का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति-पत्र सौंपे। देश के 20 राज्यों में 44 जगहों पर हुए इस आयोजन से पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान उन्होंने देश की मजबूत बैंकिंग सेक्टर का जिक्र करते हुए कॉन्ग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर फोन बैंकिंग घोटाले का आरोप लगाया।

युवाओं को नौकरी का लेटर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन काफी ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण है। 1947 में 22 जुलाई को ही संविधान सभा ने तिरंगे के वर्तमान स्वरुप को स्वीकार किया था। ऐसे दिन पर आपको नौकरी मिलना प्रेरणादायक है। सरकारी नौकरी में रहते हुए आपको कोशिश करनी है कि तिरंगे की आन-बान-शान पर कोई आँच न आए।

प्रधानमंत्री ने कहा, “आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जब देश विकास के पथ पर चल रहा है, सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है। इस देश के लोगों ने भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। अगले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आजादी के इस अमृतकाल में सभी देशवासियों ने अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। जैसे आपके जीवन में अगले 25 साल महत्वपूर्ण हैं, वैसे ही भारत के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं।”

इस मौके पर उन्होंने देश के बैंकिंग सेक्टर पर भी बात की। पीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था के विस्तार में बैंकिंग सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका होती है। आज भारत उन देशों में से एक है जहाँ का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी सरकार ने सरकारी बैंकों के मैनेजमेंट को सशक्त किया। छोटे-छोटे बैंकों को जोड़कर बड़े बैंकों का निर्माण किया। यह सुनिश्चित किया कि बैंक में सामान्य लोगों की 5 लाख रुपए तक की राशि कभी न डूबे।

पीएम मोदी ने कहा, “जिन सरकारी बैंकों की चर्चा कभी हजारों करोड़ के नुकसान के लिए होती थी। NPA के लिए होती थी। आज उनकी चर्चा रिकॉर्ड प्रॉफिट के लिए हो रही है।” इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार के फोन बैंकिंग घोटाले का भी उल्लेख किया। कहा कि इसने बैंकिंग सेक्टर की कमर तोड़ दी थी। जो सरकार के करीबी थे उन्हें एक फोन कॉल पर बैंकों से हजारों करोड़ों के लोन दिए जाते थे। उनका भुगतान आजतक नहीं हुआ है। बदहाल बैंकिंग इंड्रस्टी को हमने 2014 में फिर से खड़ा करने की कोशिश शुरू की और आज भारत का मजबूत बैंकिंग सिस्टम सबके लिए गर्व का विषय है।

गौरतलब है कि 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले की शुरुआत की थी। तब 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया था। बीते 8 महीने में 6 रोजगार मेलों के जरिए 4 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। सातवें मेले में 70 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी का लेटर मिला है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बेटा सनातन को मिटाने की बात करता है, माँ जाती है मंदिर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने की श्री...

दुर्गा स्टालिन ने केरल में भगवान गुरुवायुरप्पन के दर्शन कर उन्हें 32 सिक्कों के वजन वाली टोपी अर्पित की थी, तो अब वो आँध्र प्रदेश के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुँची हैं।

कसाब को फाँसी के फंदे तक पहुँचाया, 1993 मुंबई ब्लास्ट के आतंकियों को दिलाई सज़ा: वकील उज्जवल निकम को BJP ने चुनावी मैदान में...

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर अब बीजेपी के उज्जवल निकम का सामना वर्षा गायकवाड़ से होगा। वर्ष गायकवाड़ धारावी विधानसभा सीट से कॉन्ग्रेस की विधायक हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe