Thursday, September 12, 2024
Homeविविध विषयअन्यइस बार मुसीबत सबसे बड़ी: TATA ने ₹1500 करोड़ की मदद का ऐलान किया,...

इस बार मुसीबत सबसे बड़ी: TATA ने ₹1500 करोड़ की मदद का ऐलान किया, स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर

टाटा संस ने अतिरिक्त सहायता का ऐलान करते हुए बताया कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए वेंटिलेटर्स से लेकर सारे मेडिकल उपकरणों का निर्माण भारत में हो, ये सुनिश्चित किया जाएगा। टाटा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को साथ रह कर मुसीबत का सामना करना चाहिए।

रतन टाटा के नेतृत्व वाले ‘टाटा समूह’ ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वित्तीय मदद सहित कई अन्य घोषणाएँ की हैं। किसी भी कॉर्पोरेट समूह की ओर से कोरोना के ख़िलाफ़ ये सबसे बड़ी मदद है। रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया। इसके कुछ ही देर बाद ‘टाटा संस’ ने भी 1000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद की घोषणा की। टाटा ट्रस्ट ने घोषणा की है कि उसके द्वारा दी गई रकम 5 चीजों पर ख़र्च किया जाएगा। पहला, मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए। यानी, कोरोना से बचाव व इलाज हेतु कार्यरत मेडिकल कर्मचारियों के निजी सुरक्षा उपकरणों के लिए।

दूसरा, कोरोना पीड़ित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण उन्हें रेस्पिरेटरी सिस्टम मुहैया कराने के लिए। तीसरा, ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग के लिए टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने हेतु। चौथा, उन मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए, जो संक्रमण से जूझ रहे हैं। पाँचवाँ, स्वास्थ्य कर्मचारियों और आम नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक बनाने के लिए। इन पाँचों के लिए 500 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएँगे। टाटा ने कहा है कि पहले भी जब देश में मुसीबतें आई हैं तो उसने आगे बढ़ कर काम किया है, लेकिन इस बार मुसीबत सबसे बड़ी है।

वहीं ‘टाटा संस’ ने अतिरिक्त 1000 करोड़ की सहायता का ऐलान करते हुए बताया कि कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए वेंटिलेटर्स से लेकर सारे मेडिकल उपकरणों का निर्माण भारत में हो, ये सुनिश्चित किया जाएगा। टाटा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को साथ रह कर मुसीबत का सामना करना चाहिए। टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि जल्द से जल्द इमरजेंसी सेवाओं में तेज़ी आए और संसाधन जुटाए जाएँ, ये प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता सबसे बड़े संकटों में से एक झेल रही है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वित्तीय सहयोग के लिए लोगों से निवेदन किया है। कई बड़े सेलिब्रिटी और कॉर्पोरेट जगत के लोगों ने मदद का ऐलान किया है। रिलायंस ने मुंबई में देश का पहला ‘कोरोना वायरस डेडिकेटेड अस्पताल’ कुछ ही दिनों में बना दिया, जहाँ लोगों का इलाज शुरू हो गया है। इसी तरह टाटा ने भी ज़रूरी सुविधाओं और उपकरणों की उपलब्धता पर ज़्यादा ज़ोर दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

हिंदुओं पर लाठीचार्ज के विरोध में शिमला बंद, इमाम ने माना मस्जिद ‘अवैध’: कहा- कोर्ट का आदेश हो तो तोड़ देंगे, बचाव में जुटी...

मस्जिद के अवैध निर्माण पर हिन्दुओं के बढ़ते दबाव को देखकर संजौली मस्जिद कमिटी ने खुद ही इसे गिराने का प्रस्ताव दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -