Thursday, November 14, 2024
Homeविविध विषयअन्यविराट के हाथ से निकलकर टी-20 के बाद ODI की कप्तानी भी रोहित शर्मा...

विराट के हाथ से निकलकर टी-20 के बाद ODI की कप्तानी भी रोहित शर्मा के पास, 2023 वर्ल्ड कप पर BCCI की नजर

महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे के बाद विराट कोहली जनवरी 2017 में भारत के वनडे कप्तान बने थे। बाद में कहा गया था कि 2019 के वर्ल्ड कप के लिए पर्याप्त समय देने के लिए कोहली को कप्तान बनाया गया था।

टी-20 के बाद विराट कोहली ने अब वनडे मैचों की भी कप्तानी गँवा दी है। वनडे मैचों में भारत टीम की कप्तानी अब रोहित शर्मा करेंगे। हालाँकि, टेस्ट में टीम की कप्तानी विराट कोहली ही करेंगे। रोहित शर्मा वन डे मैचों के साथ-साथ टी-20 के भी कप्तान रहेंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट पर दी।

रोहित शर्मा की कप्तानी की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने ट्विटर पर कहा, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने भी रोहित शर्मा को एकदिवसीय और टी-20 टीमों के कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है।”

बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि वनडे और टी-20 के लिए अलग कप्तान नहीं होना चाहिए। यही कारण है कि रोहित को टी-20 के साथ-साथ एकदिवसीय मैचों की भी कप्तानी दी गई। गौरतलब है कि 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने यह निर्णय लिया, ताकि रोहित शर्मा को पर्याप्त समय सके और वे अपने टीम का चयन बना सकें। 

महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे के बाद विराट कोहली जनवरी 2017 में भारत के वनडे कप्तान बने थे। बाद में कहा गया था कि 2019 के वर्ल्ड कप के लिए पर्याप्त समय देने के लिए कोहली को कप्तान बनाया गया था। हालाँकि, इस वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम प्रदर्शन बेहद खराब था। इसमें टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुँच पाई थी।

वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी। अब भारत साउथ अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाला है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को होगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 20 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ तीन में उन्हें जीत मिली है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिकी कैंपसों को ‘मेरिट’ वाले दिन लौटाएँगे डोनाल्ड ट्रंप? कॉलेजों को ‘वामपंथी सनक’ से मुक्त कराने का जता चुके हैं इरादा, जनिए क्या है...

ट्रम्प ने कहा कि 'कट्टरपंथी मार्क्सवादी सनकी' ने कॉलेजों में घुसपैठ की है और करदाताओं के पैसे को अपने वैचारिक एजेंडे को फैलाने में लगाया है।

पानी की बोतलों में थूक रहा मौलवी, लेने के लिए मुस्लिमों में मची होड़: Video वायरल, जानिए इस्लाम में ‘थूक’ कितने काम की… कैसे...

एक मुस्लिम मौलवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह यहाँ मौजूद लोगों की बोतलों में सूरा (इस्लामिक प्रार्थनाएँ) पढ़ने के बाद थूक रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -