द कश्मीर फाइल्स फिल्म में नजर आए कन्नड़ अभिनेता प्रकाश बेलवाड़ ने फिल्म रिलीज होने के बाद कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर लंबे समय तक चुप्पी साधे रखने के लिए माफी माँगी। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि 90 के दशक में एक पत्रकार होने के बावजूद उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी थी।
इस वीडियो में उन्होंने कहा, “मुझे ‘द कश्मीर फाइल्स’ का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। जब मुझे विवेक अग्निहोत्री द्वारा स्क्रिप्ट भेजी गई, तो मैं चौंक गया क्योंकि तब तक मेरे पास 1990 के दशक में जम्मू-कश्मीर राज्य में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई भयावहता और पलायन की जानकारी नहीं थी।”
“When @vivekagnihotri sent me #TheKashmirFiles script, I was shocked. Until then, I had no idea about the horrors. I apologise to Kashmiri Hindus for being part of this indifference” – Prakash Belawadi
— भारत पुनरुत्थान Bharata Punarutthana (@punarutthana) March 12, 2022
Artists & Journalists should volunteer to confess.
pic.twitter.com/M6LvN6cBUk
उन्होंने कहा, “मैं शर्मिंदगी महसूस करता हूँ, मैं खुद को दोषी भी समझता हूँ हूँ क्योंकि मैं उस समय एक पत्रकार था और समकालीन घटनाओं से जुड़े होने पर खुद पर गर्व करता था। लेकिन अब मैं देखता हूँ कि तब ऐसा नहीं था मुझे लगता है कि लंबे समय तक इस मुद्दे पर चुप रहने के लिए मेरे लिए इस समुदाय से माफी माँगना ही सही है।”
वह फिल्म निर्देशक की तारीफ करते हुए कहते हैं, “मैं इस विषय पर रिसर्च करने और कहानी को दुनिया के सामने के साहस और प्रतिबद्धता से रखने के लिए विवेक अग्निहोत्री को बधाई और आभार देता हूँ। मैं हर भारतीय से आग्रह करता हूँ कि यह फिल्म देखें ताकि पता चले कि हमारे पीठ पीछे क्या हुआ था। हमें ये कहना होगा कि न्याय उनका अधिकार हैं और वो जमीन उनकी है।” अपनी वीडियो की आखिर में उन्होंने पत्रकार साथी आरके मट्टू को धन्यवाद दिया जो कि कर्नाटक में कश्मीरी पंडितों को इंसाफ दिलाने वाले नेता रहे हैं। वह बोले कि मट्टू की अपील के बाद ही उन्होंने इस वीडियो को बनाया है। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स में प्रकाश ने डॉ महेश का किरदार निभाया है।