Wednesday, November 13, 2024
Homeविविध विषयअन्यवरुण ग्रोवर की 'कागज नहीं दिखाएँगे' को तगड़ा तमाचा, तहजीब के शहर लखनऊ से

वरुण ग्रोवर की ‘कागज नहीं दिखाएँगे’ को तगड़ा तमाचा, तहजीब के शहर लखनऊ से

"खैर… इससे पहले कि आपके दिमाग की नसें लगे फटने... अमाँ मियाँ, इनसे पूछो - तुमको कागज दिखाने को कहा आखिर किसने?" - ऊर्वी सिंह की इन दो पंक्तियों से समझ आ जाएगा कि वरुण ग्रोवर को चोट कहाँ लगी होगी!

वरुण ग्रोवर लेखक हैं। मुंबईया फिल्मों के लिए भी कुछ लिखा है इन्होंने। लेकिन सबसे बड़ी पहचान है इनका वामपंथी होना। फिलहाल ‘कागज नहीं दिखाएँगे’ नाम की एक कविता गाकर वामपंथी हृदय सम्राट बने बैठे हैं। कुछ दिनों में जब CAA या NRC का भ्रमजाल टूटेगा तो फिर इन्हें भी अन्य वामपंथियों की तरह फेंक दिया जाएगा।

वरुण ग्रोवर की कविता ‘कागज नहीं दिखाएँगे’ को काटती कई कविताएँ आईं। कुछ बहुत अच्छी भी, कुछ औसत। इन्हीं बहुत अच्छी कविताओं में से एक कविता है ऊर्वी सिंह की। यह लखनऊ के एक कॉलेज में अंग्रेज़ी की सहायक अध्यापिका हैं। सुनिए उनकी कविता, उन्हीं की आवाज में, जो तोड़ती है छद्म लिबरलों और स्वघोषित बौद्धिकता का भाव पाले बैठे लोगों का घमंड।

ऊर्वी सिंह की इस कविता का हमने ट्रांसक्रिप्ट भी लिखा है। नीचे पढ़ सकते हैं।

वो कागज नहीं दिखाएँगे
अपने स्टैंड-अप पे आप से आईडी कार्ड मंगवाएँगे
पर खुद कागज नहीं दिखाएँगे
वो डर को चारों ओर फैलाएँगे
वो चुनी हुई सरकार को गाली देकर अपनी दुकान चलाएँगे
वो कागज नहीं दिखाएँगे

वो जनता को हिंदू एक्सट्रिमिजम और माइनॉरिटी ऑप्रेशन की कपोल-कल्पित गाथाएँ सुनाएँगे
डेमोक्रेसी की ऐसी तैसी करने वाले डेमोक्रेसी समझाएँगे
वॉयलेंस, आगजनी और सोशल बुलिंग को ये सही ठहराएँगे
जाहिर सी बात है ये कागज नहीं दिखाएँगे

क्वासी इंटेलेक्चुअलिजम के मारे कागज नहीं दिखाएँगे
ये घर में बैठे-बैठे आर्म चेयर एक्टिविस्ट बने रह जाएँगे
इनकी कविता गाते-गाते लाठियाँ आप और हम खाएँगे
फिर आपकी मेरी चोटों पे ये और कविताएँ कह जाएँगे
ब्रो… ये कागज नहीं दिखाएँगे

ये एयरपोर्ट पर जाएँगे
पासपोर्ट या बोर्डिंग पास नहीं दिखाएँगे
ये एयरपोर्ट पर जाएँगे
पासपोर्ट या बोर्डिंग पास नहीं दिखाएँगे
ये दर्जी को सिलाई की रिसीट दिए बिना ही कपड़ा घर ले आएँगे
वो मेट्रो स्टेशन पे बिना पास चढ़ जाएँगे
डू यू नो व्हाय? बिकाउज ब्रो… वो कागज नहीं दिखाएँगे

इस शहर में ताजिया पे हिंदू बालकनी से फूल गिराते हैं
इस शहर में ऋतु का फेवरिट कुर्ता सलीम मियाँ के यहाँ सिलवाते हैं
रिचर्ड, रिता और रिजवान मिलकर क्रिसमस पे ‘गंजिंग’ करके आते हैं
वहाँ ये बताएँगे कि हम कागज नहीं दिखाएँगे

खैर… इससे पहले कि आपके दिमाग की नसें लगे फटने
अमाँ मियाँ, इनसे पूछो – तुमको कागज दिखाने को कहा आखिर किसने?

ऊर्वी सिंह की कविता फेसबुक पर शेयर करने वाले शख्स ने जो इनके बारे में लिखा है, वो भी मजेदार है, पढ़ने लायक है।

यह मोहतरमा Urvi Singh जी हैं। लखनऊ की शान हैं, और नाज़ुक लखनवी तहज़ीब और अवध की बेलौस ठसक दोनों अपनी ज़बान के सिरे पर अद्भुत संतुलन के साथ एक साथ टिकाए रखती हैं। ग़ज़ब की उर्दू, शुद्ध हिन्दी और धड़ल्ले की अवधी में तो पारंगत हैं ही, लेकिन लखनऊ के मशहूर सेंट ऐग्नेस गर्ल्स कॉन्वेंट की प्रतिभाशाली छात्रा रही होने के कारण अंग्रेज़ी पर ऐसी क़ातिलाना पकड़ रखती हैं कि जब चाहती हैं हमें ईर्ष्या से भर देती हैं। फ़िलहाल लखनऊ के एक कॉलेज में अंग्रेज़ी की सहायक अध्यापिका हैं।


हमेशा फ्रंट फुट पर आकर खेलती हैं, और पहली ही बॉल पर सिक्स जड़ कर उसे ‘नो बॉल’ क़रार दिलवाती हैं, फिर दोबारा उसी बॉल को चार रन के लिए बाउंड्री पार भेजने के बाद उसे फिर से ‘वाइड बॉल’ घोषित करवाती हैं, और अंततः उसी पहली ही बॉल पर 3 रन बटोरती हैं। इस तरह हर एक बॉल पर 15 रन लेना इनका बैटिंग ऐवरेज है।

‘कागज़ नहीं दिखाएँगे’ वाले वरुण के शो में बिना कागज़ दिखाए एंट्री नहीं, चाहिए वैध आईडी प्रूफ

डाक्यूमेंट्स जला दो पर सरकार को मत दिखाओ, रोज़ 10 मुस्लिमों को बताओ: हिंसक प्रदर्शन में ‘ISIS का हाथ’

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गैर मुस्लिमों को जबरन नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल मांस’, एअर इंडिया का बड़ा फैसला: जानें यह कैसे सही दिशा में कदम

देश की प्रमुख एयरलाइन एअर इंडिया ने फैसला किया है कि वह अब गैर-मुस्लिम यात्रियों को हलाल माँस नहीं परोसेगी।

बढ़कर 21% हुए मुस्लिम, 54% तक घटेंगे हिंदू: बांग्लादेशी-रोहिंग्या बदल रहे मुंबई की डेमोग्राफी, TISS की जिस रिपोर्ट से घुसपैठ पर छिड़ी बहस उसके...

अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुस्लिमों का घुसपैठ मुंबई में बड़े पैमाने पर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव ला रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -