Thursday, July 17, 2025
Homeविविध विषयअन्यUP की 'एक जिला एक उत्पाद और काशी विश्वनाथ धाम' वाली झाँकी को पहला...

UP की ‘एक जिला एक उत्पाद और काशी विश्वनाथ धाम’ वाली झाँकी को पहला स्थान, CISF का मार्चिंग दल सर्वश्रेष्ठ

पॉपुलर च्वाइस कैटेगरी में महाराष्ट्र की झाँकी नंबर वन पर रही। सेनाओं में पॉपुलर च्वाइस कैटेगरी में इंडियन एयर फोर्स को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।

इस साल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर निकाली गई 13 झाँकियों (13 tableau on Republic Day 2022) में से उत्तर प्रदेश की झाँकी को पहला स्थान मिला है। ऐसा लगातार दूसरी बार हुआ है कि उत्तर प्रदेश की झाँकी को पहला स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश की झाँकी ‘एक जिला एक उत्पाद और काशी विश्वनाथ धाम’ विषय पर आधारित थी। वहीं सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज में CISF को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल चुना गया है। जबकि सेनाओं में नेवी का मार्चिंग दल टॉप पर रहा।

पॉपुलर च्वाइस कैटेगरी की बात करें तो महाराष्ट्र की झाँकी नंबर वन पर रही। जबकि दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश सबसे पॉपुलर रहा। सेनाओं में पॉपुलर च्वाइस कैटेगरी में इंडियन एयर फोर्स को सर्वश्रेष्ठ चुना गया। बता दें कि प्रदेश की झाँकियों के लिहाज से इस मामले में दूसरा स्थान कर्नाटक को ‘पारंपरिक हस्तशिल्प के पालने’ पर आधारित झाँकी के लिए मिला। मेघालय को ‘मेघालय के 50 साल के राज्य का दर्जा और महिलाओं के नेतृत्व वाली सहकारी समितियों और एसएचजी को श्रद्धाँजलि’ पर झाँकी के लिए तीसरा स्थान मिला।

केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों की कैटेगरी में शिक्षा मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की झाँकियों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है। शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की झाँकी का विषय ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ था, जबकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की झाँकी ‘उड़े देश का आम नागरिक’ विषय पर आधारित थी। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस परेड में केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की नौ झाँकियों ने हिस्सा लिया था।

इसके अलावा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (CPWD) की झाँकी, ‘सुभाष @ 125’ विषय पर आधारित और ‘वंदे भारतम’ के ग्रुप डांस को स्पेशल प्राइज के लिए चुना गया है।

12 राज्यों की झाँकियों को किया गया था शामिल

इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में देशभर के 12 राज्यों की झाँकियों को परेड में शामिल किया गया था। इसमें से सबसे अधिक प्रशंसा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर की झाँकियों ने बटोरी। गौरतलब है कि इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह को आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया गया। इसी के तहत इस 26 जनवरी पर राजपथ पर सबसे अधिक 75 फाइटर प्लेन ने उड़ान भरकर अपनी ताकत का अहसास कराया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

20,000 करोड़ की DRDO परियोजना को मिली हरी झंडी, एयर इंडिया के 6 एयरबस A321 विमान बनेंगे नेत्रा MK-2: स्वदेशी रडार से लैस AWACS...

20,000 करोड़ की DRDO योजना से 6 एयरबस A321 विमानों को नेत्रा MK-2 हवाई चेतावनी प्रणाली में बदला जाएगा, जो 2026 तक IAF को मिलेंगे।

ED ने गुरुग्राम की विवादित लैंड डील में रॉबर्ट वाड्रा, उनकी कंपनियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट: 43 संपत्तियाँ हो चुकी हैं कुर्क

शिखोपुर लैंड डील में ईडी ने प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 पर चार्जशीट दाखिल की, 37.64 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई।
- विज्ञापन -