भारतीय मूल की आम्रपाली गण उर्फ ‘एमी’ (Amrapal Gan alias Ami) ए़डल्ट कंटेंट प्रसारित करने वाली वेबसाइट ‘ओनली फैंस’ (OnlyFans) की नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त की गई हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी कंपनी के संस्थापक टिम स्टोकली (Tim Stokely) के इस्तीफा देने के बाद सौंपी गई है। आम्रपाली इसके साथ ही उन भारतवंशियों की लिस्ट में शामिल हो गईं हैं जिन्होंने विदेशी कंपनी में टॉप मैनेजमेंट का पद हासिल किया है। हाल ही में एक अन्य भारतवंशी पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ बने हैं।
दरअसल, ओनलीफैंस के संस्थापक और सीईओ रहे टिम स्टोकली ने एक अरब डॉलर से अधिक की वैल्यू के साथ कंपनी में अपने पद से इसलिए इस्तीफा दे दिया, क्योंकि वे दूसरे प्रोजोक्ट को पूरा करना चाहते थे। फिलहाल ‘एमी’ के एडल्ट कंपनी का सीईओ बनने के साथ ही वो इंटरनेट पर छा गई हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ‘एमी गण’ कौन हैं और उनका भारत से क्या कनेक्शन है।
कौन हैं आम्रपाली गण?
एमी गण का जन्म मुंबई (Mumbai) में हुआ था। लेकिन, उनकी शुरुआती और उच्च शिक्षा अमेरिका के कैलिफोर्निया से हुई है और वो वहीं रहती भी हैं। एमी ने FIDM से मर्चेंडाइज मार्केटिंग में डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से पब्लिक रिलेशन और ऑर्गनाइजेशनल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाइन से उद्यमिता का प्रमाण-पत्र भी हासिल किया है।
36 वर्षीय एमी गण के लिंक्डइन प्रोफाइल से मिली जानकारी के मुताबिक, वो बीते चार साल से आर्केड एजेंसी में सलाहकार के तौर पर कार्यरत थीं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनने से पहले वो 2020 में ओन्लीफैंस की चीफ डिस्ट्रिब्यूशन और कम्युनिकेशन ऑफिसर थीं। इससे पहले उन्होंने कैनबिस कैफे की डिस्ट्रिब्यूशन और एड की उपाध्यक्ष के तौर पर काम किया था। उन्होंने 2008 से 2016 तक कई स्टार्टअप्स में मार्केटिंग भी सँभाला।
कंपनी की सीईओ की भूमिका मिलने पर एमी गण ने कहा कि मैं अपनी कम्युनिटी, अपने कंटेंट क्रिएटर्स और फॉलोवर्स के लिए समर्पित रहूँगी। मुझे ये रोल पाने पर गर्व है।
ओनलीफैंस क्या है?
ओनलीफैंस एक एडल्ट कंटेट प्रोवाइड करने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसकी स्थापना वर्ष 2016 में की गई थी। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान यह लाइमलाइट में आई। लॉकडाउन के दौरान एडल्ट कंटेंट लिखने वाले अधिकतर लोगों ने इसे ज्वाइन किया था। यहाँ पर कई महिलाएँ न्यूड होकर अपनी तस्वीरों को बेचकर पैसे कमा रही हैं।