Sunday, September 8, 2024
Homeविविध विषयविज्ञान और प्रौद्योगिकीविदेशी कोरोना वैक्सीनों से महिलाओं के मासिक चक्र में दिक्कत... कॉन्ग्रेस, लेफ्ट और मीडिया...

विदेशी कोरोना वैक्सीनों से महिलाओं के मासिक चक्र में दिक्कत… कॉन्ग्रेस, लेफ्ट और मीडिया ने इन्हीं के लिए मचाया था हल्ला

अध्ययन में 3 विदेशी (फाइजर, मॉडर्न और जॉनसन एंड जॉनसन) कोरोना वैक्सीन ने महिलाओं के मासिक धर्म को सबसे अधिक प्रभावित किया है। इसका साइड इफेक्ट पहले दिन से शुरू होता है और आखिरी दिन तक रहता है।

दुनिया भर में सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत करने वाले देशों में शामिल ब्रिटेन की महिलाओं में इसका साइड इफेक्ट सामने आया है। हाल ही में की गई ए​क रिसर्च में खुलासा किया गया है कि जिन महिलाओं ने कोरोनो वैक्सीन की डोज ली हैं, उनका मासिक चक्र (late menstrual cycle after covid vaccine) प्रभावित हुआ है।

ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनकोलॉजी जर्नल (Journal Obstetrics & Genecology) में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, हजारों महिलाओं का दावा है कि कोरोना वैक्सीन की डोज मिलने के बाद उनका मासिक धर्म लगभग एक दिन आगे बढ़ गया है। इतना ही नहीं, कई महिलाओं का यह भी कहना है कि वैक्सीनेशन से उन्हें अनियमित और दर्दनाक पीरियड्स (late and painful periods after covid vaccine) का सामना भी करना पड़ा है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा मामले फाइजर (Pfizer – 55 फीसदी), मॉडर्ना (Moderna – 35 फीसदी) और जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson – सात फीसदी) वैक्सीन से जुड़े हुए हैं।

ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी (Oregon Health and Science University) के साथ मिलकर वैज्ञानिकों की एक टीम ने फर्टिलिटी ट्रैकिंग ऐप के माध्यम से लगभग 4000 महिलाओं के मासिक चक्र पर रिसर्च किया। इनमें कुछ वैक्सीन लगा चुकी और अभी तक एक भी डोज ना लेने वाली महिलाओं को शामिल किया गया था। रिसर्च में खुलासा किया गया, “पहली डोज के बाद महिलाओं के मासिक चक्र औसतन 0.64 दिन (लगभग 15.36 घंटे) और दूसरी डोज के बाद 0.79 दिन (लगभग 18.96 घंटे) बढ़ गए हैं।”

मालूम हो कि रिसर्च में महिलाओं को जिन तीन विदेशी वैक्सीनों से साइड इफ्केट हुआ है, कभी कॉन्ग्रेस, लेफ्ट और मीडिया ने भारत में इसे मंजूरी दिलाने के लिए हल्ला मचाया था। वामपंथियों की पूरी लॉबी ने विदेशी वैक्सीन को बिकवाने के लिए भारत बायोटेक की बेहतर वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी।

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी विदेशी फार्मा कंपनियों द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिलाने के लिए पिछले साल केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते नजर आए थे। उन्होंने मोदी सरकार से कहा था कि विदेश में निर्मित फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के टीकों को भारत में उपयोग करने की अनुमति दी जाए। इसमें वामपंथी मीडिया ग्रुप्स ने भी राहुल गाँधी का भरपूर साथ दिया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन पर विदेशी कंपनियों के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया था।

राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा था, “बतौर पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ फेल होने के बाद अब राहुल गाँधी फुल टाइम लॉबिंग करने लगे हैं। महामारी से लड़ना कोई ट्रिक गेम नहीं है और इसके लिए वैक्सिनेशन के अलावा टेस्टिंग, ट्रेसिंग और उपचार की आवश्यकता होती है, लेकिन राहुल गाँधी की समस्या ये है कि वे यह सब कुछ नहीं जानते।”

बता दें कि अध्ययन में तीन विदेशी फाइजर, मॉडर्न और जॉनसन एंड जॉनसन कोरोना वैक्सीन ने महिलाओं के मासिक धर्म को सबसे अधिक प्रभावित किया है। इसका साइड इफेक्ट पहले दिन से शुरू होता है और आखिरी दिन तक रहता है।

यह अध्ययन साल भर चलने वाले शोध का एक छोटा सा हिस्सा बताया जा रहा है। यह तब सामने आया, जब अमेरिका और ब्रिटेन में हजारों महिलाओं ने डोज के बाद अपने अनियमित मासिक चक्र के बारे बताया। वहीं, 2 सितंबर 2021 को, 35000 ब्रिटिश महिलाओं ने भी इसका खुलासा किया था कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिलने के बाद उनके पीरियड्स बाधित हुए हैं। जबकि भारतीय वैक्सीन से अभी तक किसी को भी कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी और MK स्टालिन पहले से अमेरिका में, अब DK शिवकुमार ‘निजी यात्रा’ पर हो रहे रवाना: ओवैसी और अब्दुल्ला से मिल चुके...

बकौल डी के शिवकुमार, यह यात्रा पूरी तरह से निजी और पारिवारिक है जिसका किसी विभागीय टूर या राजनैतिक उद्देश्य से कोई भी लेना-देना नहीं है।

जिस मौलाना का समर्थन करती है ‘भीम आर्मी’, उसी ने दलित महिला से किया बलात्कार: पहले फिरदौस ने ‘हृदेश’ बन फाँसा, फिर नूर अहमद...

मौलाना नूर अहमद अज़हरी ने पीड़िता पर भूत-प्रेत का साया बताते हुए पूरी रात बलात्कार किया। मौलाना द्वारा रेप के दौरान फिरदौस ने साजिशन पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -