Saturday, June 21, 2025
Homeदेश-समाजसड़क पर प्रवासी मजदूरों के साथ हादसा: UP-MP में 14 की मौत, 50 से...

सड़क पर प्रवासी मजदूरों के साथ हादसा: UP-MP में 14 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

इस सप्ताह की शुरुआत में, मध्य प्रदेश में ट्रक पलटने की वजह से 5 प्रवासियों की मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हो गए थे।इससे पहले भी 15 प्रवासी कामगारों की मौत ट्रैन से कुचलने की वजह से तब हुई थी, जब वे पटरियों पर सो रहे थे।

कोरोना वायरस की मार सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों पर पड़ी है। लॉकडाउन के बीच पैदल ही अपने घर जाने की जद्दोजहद में लगे मजदूर आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। इस बार घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को बुधवार (13.5.20) देर रात एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। इसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई।

रिपोर्टों के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घौली चेक-पोस्ट के पास हुई। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के वक़्त आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर फरार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार गंभीर रूप से घायल हुए दो प्रवासी श्रमिकों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया। साथ ही मामूली रूप से घायल हुए दो अन्य प्रवासियों का मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस तरह की एक और भयावह घटना मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुई। यहाँ 14 मई की सुबह 3 बजे एक ट्रक हादसे में 50 प्रवासी मजदूर घायल हो गए और 8 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर कंटेनर में सवार होकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। यह कंटेनर गुना कैंट थाना के समीप विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस सप्ताह की शुरुआत में, मध्य प्रदेश में ट्रक पलटने की वजह से 5 प्रवासियों की मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हो गए थे। ये हादसा तब हुआ, जब आम से लदे ट्रक में मजदूर हैदराबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इससे पहले भी 15 प्रवासी कामगारों की मौत ट्रैन से कुचलने की वजह से तब हुई थी, जब वे पटरियों पर सो रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘जंगलराज’ के कुकर्मों का सच उजागर करने की सजा? साधु यादव ने लेखक मृत्युंजय शर्मा को भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस: शिल्पी-गौतम मर्डर...

साधू यादव के नोटिस के जवाब में मृत्युंजय शर्मा ने ऑपइंडिया से बातचीत में कहा, “मैं सच बोलने से न डरूँगा, न माफी माँगूँगा।”

दिल्ली हाई कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल को हटाने का दिया आदेश, गूगल से हुई कमाई की जानकारी भी माँगी: पत्रकार अंजना ओम कश्यप...

अंजना ओम कश्यप का एआइ से बना फर्जी वीडियो वायरल हुआ, कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल हटाने और असली दोषी की पहचान के आदेश दिए।
- विज्ञापन -