Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-समाजबस रोक 38 हिन्दुओं की हत्या, सिख ड्राइवर को छोड़ दिया: पटियाला में ही...

बस रोक 38 हिन्दुओं की हत्या, सिख ड्राइवर को छोड़ दिया: पटियाला में ही खालिस्तानियों ने किया था नरसंहार, अब माँ दुर्गा के लिए अश्लील शब्द

इस दौरान खालिस्तानी हिन्दुओं पर तंज कसते हुए पूछ रहे थे कि अब तुम्हारा जूलियो रिबेरो कहाँ है? खालिस्तानियों ने बस में बैठे हिन्दू यात्रियों का मजाक उड़ाते हुए पूछा, "जब सिख युवक मारे जा रहे थे तो तुम सब हँस रहे थे। अब देखो, कैसे गीदड़ की तरह बैठे हुए हो।"

पंजाब के पटियाला में काली मंदिर में हुई हिंसा के बाद एक बार फिर से खालिस्तानियों की चर्चा जोरों पर है। भारत को खंडित कर के पंजाब को अलग मुल्क बनाने का दिवास्वप्न लेकर चले इन खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क पाकिस्तान से लेकर कनाडा तक हैं और इसका इस्तेमाल वो भारत के खिलाफ सिखों को भड़काने के लिए करते हैं। समय-समय पर वो हिन्दुओं का कत्लेआम मचाते रहे हैं। लालड़ू बस नरसंहार इन्हीं में से एक है।

पटियाला में क्या हुआ?

सबसे पहले बात कर लेते हैं कि उत्तर-पश्चिम भारत में बसे राज्य पंजाब के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में स्थित पटियाला में क्या हुआ। शिवसेना नेता हरीश सिंगला को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें पार्टी ने भी निकाल दिया है। वीडियो में खालिस्तानी भीड़ को हाथों में तलवार और झंडे लेकर हिन्दुओं से भिड़ते हुए देखा जा सकता है। ‘खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च’ के विरोध में निकले कट्टरवादियों ने काली मंदिर में घुस कर भी ‘बेअदबी’ की।

‘सिख फॉर जस्टिस (SFJ)’ का अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू अक्सर भड़काऊ वीडियो जारी कर के सिखों को उकसाता रहता है, जिसके विरोध में ये मार्च आयोजित किया गया था। पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के इशारों पर नाचने वाले पन्नू ने शुक्रवार (29 अप्रैल, 2022) को ‘खालिस्तान स्थापना दिवस’ मनाने का ऐलान किया था, जिसके विरोध में ये मार्च निकाला गया था। अमृतसर के खानकोट में पैदा हुआ पन्नू विदेश से ही भारत विरोधी एजेंडा चलाता है।

उसे सरकार ने आतंकवादी घोषित कर रखा है। उसने न सिर्फ ‘किसान आंदोलन’ के दौरान सिखों को भड़काया, बल्कि पंजाब चुनाव में भी दखल देने की कोशिश की। पटियाला में उसके खिलाफ रैली निकली तो उसके समर्थक भी सड़क पर आ गए। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में 15 राउंड गोलीबारी करनी पड़ी। AAP कह रही है कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने की साजिश हो रही है, जबकि विपक्ष का आरोप है कि AAP की सरकार आने के बाद ही ये सब शुरू हुआ है।

खालिस्तानियों ने दी माँ दुर्गा को गाली

हिन्दू और सिख धर्म सनातन संस्कृति का ही हिस्सा हैं, क्योंकि दोनों का जन्म भारत की भूमि पर ही हुआ है। गुरु नानक ने जहाँ भारतीय ऋषि परंपरा को ही आगे बढ़ाया, वहीं दशम गुरु गोविंद सिंह ने रामायण को अपने तरीके से लिखा। गुरु गोविंद सिंह माँ भगवती की पूजा भी करते थे। निराकार रूप में सिख धर्म में उनकी पूजा होती रही है। लेकिन, जिस तरह अब काली मंदिर में शराब की बोतलें फेंके जाने के आरोप लग रहे हैं, स्पष्ट है कि खालिस्तानी हिन्दुओं और सिखों में दरार डालना चाहते हैं।

इसी बीच निहंगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पगड़ी पहले कट्टरपंथी ये कहते हुए दिख रहा है कि गुरु गोविंद सिंह द्वारा स्थापित ‘खालसा पंथ’ सभी धर्मों का गुरु है। वो कहता दिख रहा है कि हरिद्वार हेमकुंत प्रभात में पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को ही देखिए, जिनका वर्णन ‘सर्बलोह ग्रन्थ’ में है। निहंग आगे पूछता है कि उसमें बताए गए पहाड़ी कौन लोग हैं? इसके बाद वो पूछता है, “तुम्हारी दुर्गा को नंगा नाचने के लिए किसने मजबूर किया, पूछिए उनसे?”

सिख कट्टरपंथी इस वीडियो में आगे कहता है, “जब राक्षसों ने इंद्र देवता का घर लूट लिया और दुर्गा को नंगा नाचने के लिए मजबूर किया, तब उसे किसने बचाया? प्रशासन से पूछो। नानक सिंह से पूछो। या तो मंदिर से गोली चलाने वालों को बाहर लेकर आओ, या फिर अपनी बंदूकें उठाओ और सिखों के रास्ते में मत आओ। हम भी देखेंगे कि उनकी काली माता भला कहाँ छिपती है।” क्या आप किसी सनातन संस्कृति को मानने वाले से इस तरह की भाषा की उम्मीद करते हैं?

लालड़ू बस नरसंहार: जब खालिस्तानियों ने 38 हिन्दुओं को मार डाला

ये घटना 6 जुलाई, 1987 की है। जैसा कि हमें पता है, पूरा अस्सी का दशक खालिस्तानी आतंकवाद से पीड़ित रहा है। जहाँ एक तरफ जरनैल सिंह भिंडरांवाले के अंत के लिए तत्कालीन इंदिरा गाँधी ने ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ का आदेश दिया और स्वर्ण मंदिर में सेना घुसी, वहीं दूसरी तरफ इसके आक्रोश के रूप में अपने ही सिख अंगरक्षकों द्वारा इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद बड़े पैमाने पर सिखों का नरसंहार हुआ। इसमें कई कॉन्ग्रेस नेताओं के नाम सामने आए।

खालिस्तानियों ने न सिर्फ प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी, बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बेअंत सिंह और तब भारतीय सेना के अध्यक्ष रहे जनरल अरुण श्रीधर वैद्य को भी खालिस्तानियों ने मार डाला। इसी तरह लालड़ू में हरियाणा की एक सरकारी बस को घेर लिया गया। ये बस चंडीगढ़ से ऋषिकेश के लिए निकली थी, जिसमें 75-79 के आसपास हिन्दू सवार थे। रात के 10 बजे के आसपास बस के करीब एक फिएट कार आकर रुकी।

चार बंदूकधारी उसमें से निकल कर बस में घुसे और बस ड्राइवर के सिर पर बंदूक रख कर बस को एक खुली जगह ले जाने के लिए कहा। खालिस्तानियों ने अबसे पहले तो हिन्दुओं को जम कर लूटा। उनके सारे कीमती सामान छीन लिए गए। इसके बाद उन्हें बस में बीच में जमा होने के लिए कहा गया। इसके बाद उन बंदूकधारियों ने बस के दोनों तरफ जाकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गुरमीत सिंह नाम का एक आतंकी गोलीबारी में मारा गया।

लेकिन, खालिस्तानी आतंकियों की गोलीबारी में 38 निर्दोष हिन्दुओं की जान चली गई और 33 घायल हो गए। इस घटना को ‘खालिस्तानी कमांडो फ़ोर्स (KCF)’ नामक आतंकी संगठन ने अंजाम दिया था, जिसका अस्तित्व आज भी है। इसके आका अमेरिका, कनाडा और पाकिस्तान में बैठे रहते हैं। मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में भी इसका हाथ था। हालाँकि, इसके खिलाफ चले अभियान के बाद अब ये खासा कमजोर हो गया है।

लालड़ू के बारे में बता दें कि ये जगह भी पंजाब के पटियाला में ही स्थित है। इसके मात्र 24 घंटे बाद ही हरियाणा के हिसार में फतेहाबाद के नजदीक खालिस्तानी आतंकियों ने 22 अन्य नागरिकों की भी हत्या कर दी थी। लालड़ू की घटना में बस का ड्राइवर हरि सिंह सिख ही था। उसे ज़िंदा छोड़ दिया गया था। सबसे पहले पुलिस को उसने ही घटना की जानकारी दी थी। उसने बताया था कि फिएट जब आकर रुकी तो उसे लगा कि ड्राइवर शराब के नशे में होगा, लेकिन उसमें से स्टेनगन लिए लोग निकले।

पहले तो खालिस्तानियों ने कहा कि वो सिर्फ लूटपाट करने के लिए आए हैं। इसके बाद यात्रियों ने अपने सारे गहने उन्हें डर से दे दिए और सोचा कि जान बच जाएगी। इसके बाद बस 8 किलोमीटर तक चलती रही। इस दौरान खालिस्तानी हिन्दुओं पर तंज कसते हुए पूछ रहे थे कि अब तुम्हारा जूलियो रिबेरो कहाँ है? बता दें कि पंजाब में खालिस्तान के दिनों में जूलियो रिबेरो पंजाब के DGP थे। तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाने वाले रिबेरो मुंबई के पुलिस कमिश्नर भी रहे हैं।

खालिस्तानियों ने बस में बैठे हिन्दू यात्रियों का मजाक उड़ाते हुए पूछा, “जब सिख युवक मारे जा रहे थे तो तुम सब हँस रहे थे। अब देखो, कैसे गीदड़ की तरह बैठे हुए हो।” इसके बाद सभी यात्रियों को ‘सत् नाम वाहे गुरु’ चिल्लाने को मजबूर किया गया। हालाँकि, इस दौरान कलावती नाम की एक यात्री किसी तरह बस से कूद कर जान बचा कर भागने में सफल रही। साथ में वो अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को भी ले गई। जमालपुर और हसनपुर के बीच में बस रोक कर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई।

अब्दुल गफूर नाम के एक घायल ने भी इस पूरे वाकये के बारे में पुलिस को बताया था। सूट पहले एक क्लीन शेव व्यक्ति भी इसमें मारा गया, जिसकी पहचान बंदूकधारियों में से ही एक गुरमीत सिंह उर्फ़ टोनी के रूप में हुई। उसकी लाश को गाड़ी में डाल कर घग्गर नदी पार कर के आतंकियों ने गाड़ी को जलाने की कोशिश की, लेकिन बारिश होने के कारण वो ट्रक से वहाँ से भाग निकले। ड्राइवर हरि सिंह को सिख होने के कारण छोड़ दिया गया था।

KCF ने बस में एक नोट भी छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि हर एक सिख के बदले 100 हिन्दुओं की हत्या की जाएगी। बस में महिलाओं-बच्चों की लाशें भी पड़ी हुई थीं। आज भी खालिस्तानियों की सोच वही है और वो किसी न किसी बहाने हिन्दुओं-सिखों में दरार डाल कर हिन्दुओं का खून बहाना चाहते हैं। पाकिस्तान उन्हें शह देता है। कनाडा में सिख वोट अधिक होने के कारण उन्हें पनाह मिलती है। इनका वही लक्ष्य है, जो तालिबान का रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अनुपम कुमार सिंह
अनुपम कुमार सिंहhttp://anupamkrsin.wordpress.com
चम्पारण से. हमेशा राइट. भारतीय इतिहास, राजनीति और संस्कृति की समझ. बीआईटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस में स्नातक.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माली और नाई के बेटे जीत रहे पदक, दिहाड़ी मजदूर की बेटी कर रही ओलम्पिक की तैयारी: गोल्ड मेडल जीतने वाले UP के बच्चों...

10 साल से छोटी एक गोल्ड-मेडलिस्ट बच्ची के पिता परचून की दुकान चलाते हैं। वहीं एक अन्य जिम्नास्ट बच्ची के पिता प्राइवेट कम्पनी में काम करते हैं।

कॉन्ग्रेसी दानिश अली ने बुलाए AAP , सपा, कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता… सबकी आपसे में हो गई फैटम-फैट: लोग बोले- ये चलाएँगे सरकार!

इंडी गठबंधन द्वारा उतारे गए प्रत्याशी दानिश अली की जनसभा में कॉन्ग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe