Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीतिरामचरितमानस जलाने वालों में सलीम भी, अब अखिलेश यादव को भी हिन्दू ग्रन्थ से...

रामचरितमानस जलाने वालों में सलीम भी, अब अखिलेश यादव को भी हिन्दू ग्रन्थ से समस्या: यूपी पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया, स्वामी प्रसाद मौर्य बयान पर कायम

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वो एक धार्मिक स्थल से जुड़े होने के नाते मौर्य द्वारा कही गई चौपाई को एक बार सुना दें।

समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के समर्थन में लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियाँ जलाने के आरोप में लखनऊ पुलिस ने FIR दर्ज की है। इस केस में स्वामी प्रसाद सहित 10 लोगों को नामजद किया गया है। FIR में कुछ अज्ञात लोग भी शामिल हैं। अब तक 5 आरोपितों की गिरफ्तारी की भी खबर है। इधर स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद को अपने बयान पर कायम बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नामजद आरोपितों में स्वामी प्रसाद के अलावा यशपाल सिंह लोधी, देवेंद्र यादव, महेंद्र प्रताप यादव, नरेश सिंह, एसएस यादव, सुजीत ,संतोष वर्मा और सलीम हैं। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वो एक धार्मिक स्थल से जुड़े होने के नाते मौर्य द्वारा कही गई चौपाई को एक बार सुना दें। अखिलेश यादव ने लखनऊ के एक मंदिर में अपना विरोध करने वाले लोगों को भाजपा और संघ के गुंडे कह कर सम्बोधित किया।

वहीं, रविवार को एक बार फिर से इसी मुद्दे पर बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद को अपने बयान पर कायम बताया है।

क्या है FIR में

यह FIR लवी उर्फ़ सतनाम सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई है। शिकायत में बताया गया है कि 29 जनवरी 2023 को PGI थानाक्षेत्र में आवास विकास ऑफिस के पास देवेन्द्र प्रताप यादव, यशपाल सिंह लोधी, सतेन्द्र कुशवाह, महेन्द्र प्रताप यादव, सुजीत यादव, नरेश सिंह, एस एस यादव, सन्तोष वर्मा, सलीम व अन्य कुछ अज्ञात लोगों ने भीड़ के आगे रामचरितमानस फाड़ कर उसे जला दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने आरोपितों को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। शिकायत में आरोपितों के कृत्य को जानबूझ कर और दंगा भड़काने की नीयत से किया गया बताया है।

पुलिस ने इस केस में IPC की धारा 120 B, 142, 143, 153 A, 295, 295 A, 298, 504, 505 (2) और 506 के तहत कार्रवाई की गई है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। बताया जा रहा है कि अब तक देवेंद्र प्रताप यादव, सत्येंद्र कुशवाहा और संतोष वर्मा व 2 अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस बाकी आरोपितों की तलाश करने के साथ वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

‘मुझे गाली दो ठीक है, अगर PM मोदी को कुछ कहा तो छोड़ूँगा नहीं’: K अन्नामलाई ने बताया क्या है उनकी ‘लक्ष्मण रेखा’, याद...

अन्नामलाई ने कहा, "अगर आप मेरा अपमान करते हैं और मुझे गाली देते हैं तो ठीक है। लेकिन, यही आप पीएम मोदी के साथ करते हैं तो मैं चुप नहीं रहूँगा।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe