माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) का पक्षपातपूर्ण रवैया थमने का नाम नहीं ले रहा है। वो लगातार इस्लामिक तुष्टिकरण का खेल खेल रहा है। ये इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि फैक्ट चेक के नाम पर प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर को लेकर ट्वीट करने के मामले में एक्शन लेते हुए टेक दिग्गज ने स्तंभकार अभिजीत अय्यर मित्रा के अकाउंट को ही ब्लॉक कर दिया।
इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लेखक आनंद रंगनाथन ने अय्यर के ब्लॉक किए गए अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ये बहुत ही हास्यास्पद है कि ट्विटर ने अभिजीत अय्यर मित्रा को ट्विटर ने जुबैर को लेकर किए गए उनके ट्वीट को डिलीट करने के लिए मजबूर किया। इसमें उन्होंने सीधा सा लिखा था कि एनडीटीवी के एक पत्रकार ने जुबैर की जमीनत का बॉन्ड भरा था। लेकिन जब अभिजीत ने इसे दोबारा से ट्वीट कर दिया तो उन्होंने बिनी किसी स्पष्टीकरण के उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया।”
This is ridiculous. @Twitter forced @Iyervval to delete his tweet that simply mentioned the fact that an NDTV journalist was the guarantor for Zubair’s bail bond. When Abhijit tweeted it again, they have locked him out without giving any further explanation. #UnlockAbhijit pic.twitter.com/PuHoEybDco
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) July 23, 2022
हालाँकि, जब ऑपइंडिया ने अभिजीत अय्यर मित्रा के ट्विटर अकाउंट (@Iyervval) को खोला तो ये पहले की तरह से सुचारू रूप से चलता मिला। लेकिन इसके साथ ही उनके एक ट्वीट को हटाया हुआ जरूर दिखाया गया। इसमें लिखा गया है कि इस ट्वीट ने ट्विटर के नियमों को तोड़ा है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि प्रोपेगेंडा वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक को हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी। लेकिन ये सवाल किया जा रहा था कि आखिर उसकी जमानत कराई किसने? इसी का खुलासा करते हुए अभिजीत अय्यर मित्रा ने ट्वीट किया था कि एनडीटीवी के एंकर श्रीनिवासन जैन ने ‘करीबी मित्र’ मोहम्मद जुबैर की जमानत लिए बॉन्ड भरा है। इसमें श्रीनिवासन जैन ने इस बात की गारंटी ली है कि मोहम्मद जुबैर सक्षम अधिकारी के पास रोजाना हाजिरी लगाएगा।