Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाज81 साल के सीनियर डॉक्टर पर हमला: असम पुलिस ने 2 को पकड़ा, 1...

81 साल के सीनियर डॉक्टर पर हमला: असम पुलिस ने 2 को पकड़ा, 1 की तलाश जारी

"मजूली टी इस्टेट पर हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मामले में हमले का केस रजिस्टर किया है। पड़ताल में हमें पता चला कि 3 लोग इस हमले में मुख्य रूप से शामिल थे। इनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे हमारी जाँच चल रही है। तीसरे व्यक्ति को भी जल्द पकड़ा जाएगा।"

असम के बिस्वनाथ जिले में राज्य पुलिस ने एक डॉक्टर पर हमला करने वाले 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 81 वर्षीय डॉ बसंत गोस्वामी पर 9 जून 2021 को हमला हुआ था। जिले में कोविड प्रतिबंधों से नाराज भीड़ ने उन्हें जमीन पर गिराकर मारा था। बाद में उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केस में 3 लोगों को मुख्य आरोपित बनाया। इनमें 2 पकड़ लिए गए हैं। 1 की तलाश जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ गोस्वामी को मजूलीगढ़ टी इस्टेट में भीड़ ने 9 जून को निशाना बनाया था। घटना के समय वह अपनी शाम की वॉक से लौट रहे थे। तभी, भीड़ ने उन पर हमला बोला। इस बीच उनकी नौकर ने किसी तरह उनकी जान बचाई। फिलहाल उनका इलाज बिस्वनाथ के ही अस्पताल में हो रहा है।

डॉक्टर बताते हैं,

“मैंने टी गार्डन अस्पताल में अपनी ड्यूटी समाप्त की और घर वापस आ गया। इसके बाद मैं अपने घर के सामने अपनी शाम की सैर खत्म कर रहा था और घर के अंदर जा रहा था कि अचानक कुछ लोग गेट में घुसे और मुझे जमीन पर धक्का देना शुरू कर दिया। मैं उन्हें यह कहते हुए सुन सकता था, ‘यही वो है’। लेकिन मुझे कुछ समझ में नहीं आया। इस बीच मेरी घरेलू सहायिका दौड़ती हुई आई और मुझे अंदर लेकर गई । इस तरह मैं बच पाया।”

पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि टी इस्टेट के कुछ लोग सरकार द्वारा लगाए गए COVID-19 प्रतिबंधों से नाखुश हैं क्योंकि वे अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे हैं। उन्हें लगता है कि टी गार्डन के डॉक्टरों ने प्रबंधन को इस तरह के प्रतिबंध लगाने की सलाह दी थी। ऐसे में जब 9 जून को उन लोगों ने उन्हें (डॉक्टर) को सैर से लौटते देखा तो अचानक उन पर हमला कर दिया। इससे पहले वह प्रतिबंधों की बाबत अस्पताल के प्रबंधन से मिलने गए थे।

इस घटना के बाद डॉ गोस्वामी ने बिस्वनाथ शरीयाली पुलिस थाने में अपनी शिकायत लिखाई है। आरोपितों पर आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। शुक्रवार को बिस्वनाथ जिले के एसपी रिपुल दास ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अजीत और सुजीत तंती के तौर पर हुई है।

दास का कहना है, “मजूली टी इस्टेट पर हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मामले में हमले का केस रजिस्टर किया है। पड़ताल में हमें पता चला कि 3 लोग इस हमले में मुख्य रूप से शामिल थे। इनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे हमारी जाँच चल रही है। तीसरे व्यक्ति को भी जल्द पकड़ा जाएगा।”

गौरतलब है कि डॉक्टरों पर हमले का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व असम के होजाइ जिले में स्थित एक कोविड केयर सेंटर में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की थी। मंगलवार (जून 1, 2021) को हुई इस घटना के मामले में अब तक 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद जैनलुद्दीन, रेहनुद्दीन, सईदुल आलम, रहीमुद्दीन, राजुल इस्लाम, तैयबर रहमान और साहिल इस्लाम शामिल हैं। पीड़ित डॉक्टर सेजु कुमार सेनापति उडाली कोविड केयर सेंटर में तैनात थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा को भी लगी बांग्लादेश की नजर, शेख हसीना की ‘हिल्सा कूटनीति’ पर लगाया विराम: बंगाली हिंदू पारंपरिक भोज के...

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में पशु संसाधन मंत्रालय की सलाहकार फरीदा अख्तर ने हिल्सा की बढ़ती घरेलू माँग का हवाला देते हुए इस माँग को खारिज कर दिया।

शराब घोटाले में जमानत तो मिल गई पर CM ऑफिस नहीं जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल, फाइल पर साइन करने की इजाजत भी नहीं:...

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयाँ की बेंच ने यह फैसला सुनाया। केजरीवाल ने जमानत की याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी को भी चुनौती दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -