उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक और शूटर का आज (6 मार्च 2023) एनकाउंटर हुआ। कौंधियारा थाने की पुलिस ने आरोपित विजय उर्फ उस्मान चौधरी को प्रयागराज में हुई मुठभेड़ में ढेर किया। इस फायरिंग में एक सिपाही नरेंद्र भी जख्मी हो गए।
यूपी पुलिस द्वारा जिस उस्मान का एनकाउंटर किया गया, वो अतीक अहमद की गैंग का शार्प शूटर था। उसी ने एक दुकान से निकलकर उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी और सीसीटीवी में साफ कैद हुआ था।
वारदात के बाद पुलिस उसे ढूँढ रही थी। उसे पकड़ने के लिए उसपर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था। एक दिन सूचना आई कि उस्मान प्रयागराज के कौंधियारा के लालापुर में छिपा है। इसी के बाद पुलिस की एसओजी टीम ने अपनी कार्रवाई की।
#WATCH | Umesh Pal murder case | “Patient Usman was brought dead. We performed the examinations following which he was declared dead & the body was sent to the mortuary. He was shot..,” says Dr Badri Vishal Singh, Emergency Medical Officer, Swaroop Rani Nehru Hospital, Prayagraj pic.twitter.com/a1WuTSyS49
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2023
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के लालापुर में जब एसओजी की टीम ने उस्मान को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, तो शार्प शूटर ने पहले टीम पर गोली चलानी शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने भी उसपर जवाबी फायरिंग की और उस्मान को ढेर किया।
इस मुठभेड़ को लेकर शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा, “कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर।”
कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे !! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर pic.twitter.com/kSaS5KJ8za
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 6, 2023
अतीक का गुर्गा अरबाज ढेर
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पुलिस ने 27 फरवरी को एक और बदमाश अरबाज का एनकाउंटर हुआ था। अरबाज़ पर आरोप था कि वो हमले के दौरान उस क्रेटा गाड़ी को चला रहा था, जिससे शूटर आए थे। 1 दिन पहले यह क्रेटा गाड़ी अतीक अहमद के घर से बरामद हुई थी।
उमेश पाल हत्याकांड
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल का मर्डर दिनदहाड़े हुआ था। उमेश के उतरते ही बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोली चलाई थी। उनके साथ उनके दो गनर भी थे जिनमें से एक की वहीं मौत हुई जबकि दूसरे की इलाज के वक्त मौत हो गई थी। घटना के बाद सीएन योगी ने विधानसभा में साफ कहा था कि उनकी सरकार माफियाओं के खिलाफ है और उन्हें मिट्टी में मिला देगी।
अब इसी क्रम में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी लोगों की तलाश जारी है। 5 आरोपितों पर ढाई लाख रुपए का इनाम रखा गया है। क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की रडार पर 20 हजार मोबाइल नंबर हैं। 150 से अधिक अतीक के गुर्गों से पूछताछ हो चुकी है।