Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजबहराइच: घर में सुअर घुसने पर नसीरुद्दीन ने दोस्तों के साथ मिल दलित परिवार...

बहराइच: घर में सुअर घुसने पर नसीरुद्दीन ने दोस्तों के साथ मिल दलित परिवार को पीटा, 6 गिरफ्तार

नसीरुद्दीन अपने समुदाय के कुछ लोगों के साथ आया और दलित परिवार पर हमला बोल दिया। वो लोग काफी देर तक बुधई के घर पर उपद्रव करते रहे। बचाव करने आए लोगों को मारा पीटा। किशोरियों के साथ छेड़छाड़ की।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक घर में सुअर घुसने को लेकर बढ़े विवाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दलित के घर में घुसकर उपद्रव किया, जिससे गाँव में दोनों समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। पुलिस ने बताया कि मामले में एक पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छः आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक जोगनिया गाँव निवासी दलित बुधई ने अपने घर में सुअर पाल रखा है। रविवार (जुलाई 19, 2020) को उसका सुअर पड़ोस के नसीरुद्दीन के घर में चला गया था। जिसे नसीरुद्दीन ने पकड़ लिया और उसे वापस करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर बुधई और नसीरुद्दीन के बीच कहासुनी हो गई।

थाना प्रभारी जयनारायण शुक्ला ने सोमवार (जुलाई 20, 2020) को पीटीआई से बातचीत में बताया कि नसीरुद्दीन ने कुछ समय तक बहस करने के बाद जानवर को छोड़ दिया। इसके बाद बुधई वापस अपने घर आ गया। दोनों पक्षों के बीच मामला शांत हो गया था।

मगर कुछ ही देर बाद नसीरुद्दीन अपने समुदाय के कुछ लोगों के साथ आया और दलित परिवार पर हमला बोल दिया। वो लोग काफी देर तक बुधई के घर पर उपद्रव करते रहे। बचाव करने आए लोगों को मारा पीटा। बीच-बचाव करने आई किशोरियों के साथ छेड़छाड़ की। बुधई का आरोप है कि उपद्रवियों ने उसके घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ की साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घर में मौजूद महिलाओं, बच्चों व अन्य लोगों के साथ मारपीट की।

बुधई की शिकायत पर, पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएचओ जयनारायण शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर बलवा, मारपीट, छेड़छाड़, धमकी, दलित उत्पीड़न, पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। उनमें से छह को गिरफ्तार कर लिया गया और दो अन्य की तलाश जारी है। शुक्ला ने कहा कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है। दलित समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की एक टीम तैनात की गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ममता बनर्जी का ड्रामा स्क्रिप्टेड’: कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा – ‘दिल्ली में संत, लेकिन बंगाल में शैतान’

अधीर ने यह भी कहा कि चुनाव हो या न हो, बंगाल में जिस तरह की अराजकता का सामना करना पड़ रहा है, वो अभूतपूर्व है।

जैसा राजदीप सरदेसाई ने कहा, वैसा ममता बनर्जी ने किया… बीवी बनी सांसद तो ‘पत्रकारिता’ की आड़ में TMC के लिए बना रहे रणनीति?...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी भविष्यवाणी TMC सांसद सागरिका घोष के शौहर राजदीप सरदेसाई ने पहले ही कर दी थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -