Friday, June 13, 2025
Homeदेश-समाजगेट फाँद कर घुसा हमलावर, तोड़ डाली बजरंग बली की मूर्ति: बरेली के हिन्दू...

गेट फाँद कर घुसा हमलावर, तोड़ डाली बजरंग बली की मूर्ति: बरेली के हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हिन्दू मंदिर के अंदर तोड़फोड़ की खबरें हैं। उपद्रवी ने घुस कर मंदिर में स्थापित बजरंग बली का हाथ तोड़ दिया है। हिन्दू संगठनों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की माँग उठाई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले कर जाँच शुरू कर दी। घटना 12-13 मार्च 2024 रात की है। मंदिर में तोड़फोड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह घटना बरेली के थानाक्षेत्र सुभाषनगर की है जो कि शहरी इलाके में आता है। यहाँ के मोहल्ला सिठौरा में भैरवनाथ मंदिर है जो पुराने समय से स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है। यहाँ बजरंग बली, महादेव शिव सहित कई अन्य देवी देवताओं की मूर्तियाँ हैं। ऑपइंडिया ने बरेली के विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारी हिमांशु पटेल से इस घटना के बारे में बात की। हिमांशु ने हमें बताया कि 13 मार्च (बुधवार) की सुबह स्थानीय लोग यहाँ पूजा करने गए तो उन्होंने मंदिर को अस्त-व्यस्त हालत में पाया।

बजरंग बली की मूर्ति को खासतौर पर निशाना बनाया गया था। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात उपद्रवी गेट को फाँद कर अंदर घुसा था। इसके बाद बजरंग बली के उस हाथ को तोडा गया था जिस से उन्होंने प्रतीकत्मक पर्वत उठा रखा था। हाथ टूट कर जमीन पर गिरा पड़ा था। इस घटना की जानकारी कुछ ही देर में आसपास के निवासियों के बीच फ़ैल गई। लोग मौके पर जमा होना शुरू हो गए। कुछ ही देर बाद मंदिर में हिन्दू संगठन के पदाधिकारी भी पहुँच गए। उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए तोड़फोड़ करने वाले की पहचान कर के कड़ी कार्रवाई की माँग उठानी शुरू कर दी।

कुछ ही देर में मंदिर की टूटी मूर्ति की तस्वीर भी सोशल पर वायरल होने लगी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। बरेली पुलिस ने नाराज लोगों को समझाया और संदिग्ध की पहचान कर के जल्द से जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया। कुछ ही देर में क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटा कर नई प्रतिमा मँगवाई गई जिसकी विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। फ़िलहाल अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अहमदाबाद क्रैश में भी इस्लामी कट्टरपंथी ढूंढ लाए गाजा का विक्टिम कार्ड, पीड़ितों के प्रति संवेदना जताने के बजाय चलाया एजेंडा: जिन स्वयंसेवकों को...

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर गाजा के लिए 'विक्टिम कार्ड' खेलने का कंपटीशन शुरू हो गया है। विमान दुर्घटना पर संवेदना 'लिबरल' समुदाय को चुभ रही है।

डियर अमाना बेगम, हिंदू ‘भाई-बहनों’ की आपस में नहीं कराते शादी… ‘जाति पर जहर’ कम फैलाओ: सोनम-राज कुशवाह मामले में ‘द प्रिंट’ की लेखिका...

द प्रिंट के अनुसार सोनम और राजा रघुवंशी का मामला जाति-फेमिनिज्म का मुद्धा है और भारत में आज भी अलग जाति में प्यार करना एक विद्रोह है।
- विज्ञापन -