Wednesday, July 16, 2025
Homeदेश-समाजभोजन, पानी, जूस… सब लेकर बजरंग दल उतरा मैदान में: बालासोर ट्रेन हादसे के...

भोजन, पानी, जूस… सब लेकर बजरंग दल उतरा मैदान में: बालासोर ट्रेन हादसे के पीड़ितों को रक्त देने के लिए अस्पतालों में भीड़ लगी

बजरंंग दल के ट्वीट में बताया गया बालासोर, ओड़िशा में हुए अत्यंत दुखद और भयानक ट्रेन हादसे के तुरंत बाद से जारी राहत कार्य में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सहयोग जारी हैं। प्रांत के अनेकों केंद्रों पर कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान भी किया गया हैं।

बालासोर ट्रेन हादसे में घायल लोगों तक मदद पहुँचाने के लिए हिंदू संगठन लगातार काम कर रहे हैं। इसी क्रम में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहाँ बजरंग दल के कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती लोगों को भोजन करवा रहे हैं। साथ ही जूस-पानी जैसी आवश्यक सामग्री उन तक पहुँचा रहे है।

बजरंग दल के आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से किए गए ट्वीट में कार्यकर्ताओं द्वारा रक्दान करने की जानकारी भी दी गई। ट्वीट में बताया गया, बालासोर, ओड़िशा में हुए अत्यंत दुखद और भयानक ट्रेन हादसे के तुरंत बाद से जारी राहत कार्य में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सहयोग जारी हैं। प्रांत के अनेकों केंद्रों पर कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान भी किया गया हैं।

RSS के कार्यकर्ता कर रहे हर संभव मदद

बता दें कि बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट के बाद वहाँ लगातार घायलों तक राहत पहुँचाने का काम हो रहा है। बजरंग दल की तरह राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ता भी जी जान से सेवा में जुटे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिलते ही करीब 250 कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए थे। वहाँ मची चीख-पुकार के बीच आरएसएस कार्यकर्ताओं ने घायलों को इलाज के लिए तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाना शुरू कर दिया था। आरएसएस कार्यकर्ताओं के राहत और बचाव कार्य शुरू होने के बाद NDRF की टीम भी हादसे वाली जगह पहुँच गई। इसके बाद संघ कार्यकर्ता उनके साथ मिलकर लोगों को बचाने में जुट गए।

कुछ लोगों ने जहाँ घायलों को निकालने में एनडीआरएफ की मदद की तो वहीं कई कार्यकर्ता रक्तदान के लिए पहुँच गए। उन्हें सिर्फ वॉट्सएप से इस हमले की जानकारी मिली थी। इसके बाद अस्पताल में रक्तदान के लिए कतार लगी दिखी। वहीं रेस्क्यू करने के लिए ट्रैक्टर बाइक और कार लेकर अस्पताल पहुँचे

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रूस के साथ व्यापार किया तो लगेंगे कड़े प्रतिबंध: NATO का भारत-चीन-ब्राजील को अल्टीमेटम, यूक्रेन के साथ संघर्ष रोकने के लिए मॉस्को पर फूटा...

ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन के साथ शांति समझौता न करने पर रूस पर 100% टैरिफ और उसके साथ व्यापार करने वाले देशों पर भी प्रतिबंध लगेंगे।

‘तुम काँवड़ लेकर मत जाना’: बच्चों को भविष्य की सलाह नहीं, वामपंथी प्रोपेगेंडा है बरेली के टीचर की कविता, शिक्षा के बहाने हिन्दुओं की...

उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्चों को हिन्दू मान्यताओं के खिलाफ भड़काने वाले एक शिक्षक के ऊपर FIR दर्ज हुई है। इस शिक्षक का नाम रजनीश गंगवार है।
- विज्ञापन -