बंगाल के दिनाजपुर में रविवार (30 जून 2024) को खुलेआम एक महिला की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने आरोपित ताजेमुल उर्फ जेसीबी को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों में बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था। इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी हुई।
ताजेमुल की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो भी सामने आई है। इस वीडियो में ताजेमुल सीना तालकर थाने में घुसता दिख रहा है। मानो उसे अपने किए का कोई पछतावा ही नहीं हो। वहीं उसकी वीडियो शेयर करने वाली रश्मि सामंत के खिलाफ भी बंगाल पुलिस सख्त हुई है। रश्मि सामंत के ट्वीट के अनुसार, बंगाल पुलिस ने एक्स को मेल भेजकर अपील की है कि रश्मि के ट्वीट को हटा दिया जाए जिसमें ताजेमुल मारपीट करता दिख रहा है।
बता दें कि महिला से मारपीट मामले की वीडियो सामने आने के बाद BJP और CPI(M) – दोनों ही विपक्षी दलों ने दावा किया था कि ताजेमुल के संबंध तृणमूल कॉन्ग्रेस का कार्यकर्ता है। हालाँकि, तृणमूल कॉन्ग्रेस ने भी इस घटना के बाद ताजेमुल से अपना पल्ला झाड़ लिया है। टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने कहा, “पार्टी ने कभी ऐसे हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया है। भाजपा को इस मामले में कुछ बोलने से पहले अपने राज्यों में हालात देखने चाहिए।”
Remember the swag of Sheikh Shahjahan, infamous for his depredations in #Sandeshkhali , after he was ‘arrested’ by WB Police?
— Kanchan Gupta (Hindu Bengali Refugee)🇮🇳 (@KanchanGupta) June 30, 2024
Tajemul Haque, feared for his TMC links, who meted out Talibani punishment to a woman in Chopra, West Bengal, has the same swag as he is brought in by WB… pic.twitter.com/Kxd2VpUWVd
उल्लेखनीय है कि रविवार को सामने आई वीडियो में दिख रहा था कि ताजेमुल महिला को डंडे से मार रहा था। महिला बार-बार उसे छोड़ने की गुहार लगा रही थी लेकिन ताजेमुल रुकने का नाम नहीं ले रहा था। उसने महिला को तब तक मारा जब तक वो बेहोश नहीं हो गई। इसके बाद उसने महिला के अचेत होते ही उसे लात मार दी। वीडियो में महिला के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी पीटते हुए देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच अफेयर था। महिला को उसके ससुराल वाले कई बार चेतावनी दे चुके थे कि वो उस शख्स से न मिले लेकिन महिला लगातार उससे मिलती थी। रविवार को जब दोनों को एक साथ पकड़ा गया तो मारपीट की यह घटना सरेआम हुई और इस घटना की वीडियो भी वायरल हो गई।
बंगाल के दिनाजपुर से वायरल हुई इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना की। इसी क्रम में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की पूर्व अध्यक्ष रश्मि सामंत ने भी इस वीडियो पर सवाल उठाए। उन्होंने ऐसी हरकत को तालिबानी हरकत से जोड़ा और कहा कि ये अफगानिस्तान नहीं बल्कि बंगाल है।
Just for calling out the public flogging of women in West Bengal @WBPolice is trying to get my X account shut down. Dictatorship alive and thriving ✨️ pic.twitter.com/4DzKU8GRgO
— Rashmi Samant (@RashmiDVS) July 1, 2024
अब उनके इसी ट्वीट के बाद बंगाल पुलिस ने एक्स से शिकायत की है कि ये कंटेंट भारत के आईटी एक्ट के खिलाफ है और इसे प्लेटफॉर्म से हटाया जाना चाहिए। हालाँकि एक्स ने कंटेंट को हटाने से पहले इस संबंध में रश्मि को सूचित किया और रश्मि ने ये स्क्रीनशॉट अपने ट्वीट में लगाया है। उन्होंने कहा है कि बंगाल में एक महिला की आवाज उठाने पर अकॉउंट बंद करवाने की कोशिश हो रही है। तानाशाही जिंदा है और फल-फूल भी रही है।