जहाँ एक तरफ सीएए के ख़िलाफ़ चल रहा विरोध प्रदर्शन जगह-जगह हिंसक हो उठा और कई पुलिसकर्मी घायल हुए, सीएए के समर्थन में आए लोगों पर हमले की ख़बर आ रही है। मोदी सरकार के इस क़ानून के समर्थन में न सिर्फ़ दिल्ली, बल्कि बंगलुरु और मुंबई सहित असम में भी लाखों लोगों से सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के इस फ़ैसले को अपना समर्थन दिया। बंगलुरु में वरुण नाम के एक व्यक्ति को सीएए के समर्थन का खामियाजा तब भुगतना पड़ा, जब कुछ उपद्रवियों ने उन पर हमला कर दिया। वो फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
31 वर्षीय वरुण पर सीएए के विरोधियों ने धारदार हथियार से हमला किया। पीड़ित वरुण जेपी नगर के रहने वाले हैं। बेंगलुरु साउथ के सांसद व युवा भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने हॉस्पिटल में जाकर उनका हालचाल जाना। तेजस्वी सूर्या ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया:
“टाउन हॉल में सीएए के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया था। हमारे कार्यकर्ता वरुण जब उस रैली में भाग लेकर लौट रहे थे, तब उन पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला किया गया। ये हमला काफ़ी क्रूर तरीके से किया गया। उनके सिर में गहरी चोट आई है लेकिन राहत की बात ये है कि अब वो ख़तरे से बाहर हैं। मैं सभी से निवेदन करता हूँ कि शांति बनाए रखें क्योंकि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।”
वरुण पर ये हमला बम्बू बाजार में हुआ। उनके सिर पर चोट के अलावा शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। सांसद तेजस्वी सूर्या ने माँग करते हुए कहा कि पुलिस को इस मामले की निष्पक्ष जाँच करनी चाहिए, जिससे इस हिंसा के गुनहगारों को सज़ा दिलाई जा सके। सूर्या ने हॉस्पिटल कर्मचारियों व मेडिकल सुपरिटेंडेंट से मुलाक़ात कर वरुण का अच्छी तरह इलाज करने को कहा। उन्होंने उनकी सुरक्षा व मामले की जाँच के लिए डीसीपी से भी फोन पर बातचीत की। सूर्या ने कहा कि लोग वरुण के साथ मज़बूती से खड़े हैं।
I urge police to conduct impartial investigation & bring perpetrators to justice swiftly
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) December 22, 2019
I asked hospital staff, including medical superintendent, to deliver utmost care for his early recovery. I even called DCP concerned to ensure protection & probe
We all stand by you, Varun pic.twitter.com/4e4mFdLrrQ
पुलिस ने बताया है कि वो सीसीटीवी फुटेज खँगाल कर दोषियों को धर-पकड़ने में लगी हुई है। जहाँ तक सीएए के समर्थन में हुई रैली की बात है, उसमें भारी संख्या में लोग तिरंगे के साथ दिखे। लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए और विपक्षियों के भ्रमजाल की आलोचना की।
मुस्लिम मॉब ने मंदिर में की तोड़-फोड़ और आगजनी: पटना में स्थानीय लोग और पुलिस इनके सामने असहाय