Saturday, September 21, 2024
Homeदेश-समाजहिस्ट्रीशीटर की बीवी, नाम- जेबा खातून: गुर्गों संग घर में घुस बरसाई गोलियाँ, 7...

हिस्ट्रीशीटर की बीवी, नाम- जेबा खातून: गुर्गों संग घर में घुस बरसाई गोलियाँ, 7 महीने की गर्भवती की मौत

आरिफ के घर पहुँचते ही इनलोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान करीब 12 राउंड फायर किए गए। गोली लगने से आरिफ की बड़ी बेटी काजल घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र का मुगलपुरा इलाका सोमवार (19 जुलाई 2021) को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँज उठा। यहाँ जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद इम्तियाज की बीवी जेबा खातून ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर आरिफ मोहम्मद नाम के व्यक्ति के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस दौरान एक गोली आरिफ की बड़ी बेटी काजल को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वह सात महीने की गर्भवती थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी इम्तियाज के गुर्गों बादशाह और रहमत ने आरिफ के बेटे को रास्ते में रोककर धमकी दी थी कि वो अपने अब्बू से पुलिस के लिए जासूसी करने का काम को बंद करने के लिए कहे। अन्यथा उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। आरिफ का कहना है कि उसने इम्तियाज के गुर्गों को यह समझाने की बहुत कोशिश की कि वो पुलिस की मुखबिर नहीं है, बल्कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी।

आरिफ के मुताबिक इम्तियाज की पत्नी जेबा खातून शराब, स्मैक और नशीले पदार्थों का काम करती है। सोमवार (19 जुलाई 2021) को आरिफ जब इम्तियाज के गुर्गों से बहस के बाद अपनी बीवी के संग घर लौट आया तो उसके कुछ देर बात ही जेबा खातून गुर्गों के साथ उसके घर आ गई। उसके साथ इम्तियाज का भाई इंतसार समेत कई लोग थे। आरिफ के घर पहुँचते ही इनलोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान करीब 12 राउंड फायर किए गए। गोली लगने से आरिफ की बड़ी बेटी काजल घायल हो गई, जिसे अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भागलपुर जिले के एएसपी पूरण झा के हवाले से रिपोर्टों में बताया गया है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने आरिफ के मुखबिर होने से इनकार करते हुए बताया कि दोनों तरफ के लोग अपराधी ही हैं। इम्तियाज और आरिफ के दामाद जेल में हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब फैक्टचेक नहीं कर सकती केंद्र सरकार: जानिए क्या है IT संशोधन नियम 2023 जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया ‘असंवैधानिक’, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता...

सोशल मीडिया और ऑनलाइन तथ्यों की जाँच के लिए केंद्र द्वारा फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने को बॉम्बे हाई कोर्ट ने संविधान का उल्लंघन बताया।

बेटे की सरकार में तिरुपति की रसोई में ‘बीफ की घुसपैठ’, कॉन्ग्रेस पिता के शासन में इसी मंदिर में क्रॉस वाले स्तंभ पर हुआ...

तिरुपति लड्डू से पहले 2007 में आरोप लगाया गया था कि TTD ने मंदिर के एक उत्सव के लिए जिन स्तम्भ का ऑर्डर दिया है, वह क्रॉस जैसे दिखते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -