Sunday, July 13, 2025
Homeदेश-समाजमस्जिद में नमाज के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, जमकर लाठी-डंडे और लात-घूँसे चले: RJD...

मस्जिद में नमाज के बाद मुजफ्फरपुर में बवाल, जमकर लाठी-डंडे और लात-घूँसे चले: RJD नेता वसीम समेत कई घायल, FIR दर्ज

घटना मुजफ्फरपुर के थानाक्षेत्र नगर की है। यहाँ के तिलक मैदान रोड पर शुक्रवार को जुमे की नमाज़ हो रही थी। इस बीच किसी बात पर वहाँ 2 पक्षों में झगड़ा होने लगा। कुछ ही देर में दोनों पक्षों से कई लोग जमा हो गए। को

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार (7 अप्रैल 2023) को जुमे की नमाज़ में बाद हंगामे की खबर है। बताया जा रहा है कि एक ही समुदाय के 2 पक्षों में हुई भिड़ंत के बाद 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक महिला भी शामिल है। हमलावरों ने लाठी-डंडों का भी प्रयोग किया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और घायलों को अस्पताल भेजा है। दोनों ही पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। शिकायत में जानलेवा हमले के साथ लूटपाट का भी आरोप है। अब तक 4 आरोपितों के हिरासत में होने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला मुजफ्फरपुर के थानाक्षेत्र नगर का है। यहाँ के तिलक मैदान रोड पर शुक्रवार को जुमे की नमाज़ हो रही थी। इस बीच किसी बात पर वहाँ 2 पक्षों में झगड़ा होने लगा। कुछ ही देर में दोनों पक्षों से कई लोग जमा हो गए। कोई कुछ समझ पाता इस से पहले दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। इस झड़प में महिलाएँ भी शामिल थीं। हमले में बाँस और लाठियों का प्रयोग किया गया। इसके अलावा लात-घूँसे भी खूब चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से FIR दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। घायलों में राजद नेता वसीम भी बताए जा रहे हैं। वसीम का आरोप है कि जब वो मस्जिद से नमाज़ पढ़ कर निकले तब उनके साथ मारपीट की गई। हमलावरों में उन्होंने मोहम्मद तैयब आज़ाद का नाम लिया है। बताया जा रहा है कि हमले की वजह राजद नेता वसीम द्वारा विपक्षियों के खिलाफ नगर निगम में किया गया कोई केस है। यह केस किसी अवैध तौर पर लगने वाले ठेले से जुड़ा हुआ है जिसे वापस लेने का वसीम पर दबाव बनाया जा रहा है। घायलों की हालत स्थिर है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बिहार की वोटर लिस्ट में मिले घुसपैठियों के नाम, बांग्लादेश-नेपाल-म्यांमार से आकर बनाई फर्जी पहचान: EC सबको करेगा बाहर, राज्य में कुल 7.89 करोड़...

नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आए लोगों के नाम 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली अंतिम चुनावी सूची में शामिल नहीं किए जाएँगे।

RSS के जिस स्वयंसेवक के वामपंथी गुंडों ने काट दिए पैर, राष्ट्रपति ने उनको राज्यसभा भेजा: जानिए कौन हैं केरल के सदानंदन मास्टर

61 साल के केरल के C सदानंदन मास्टर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। उनके पैर कम्युनिस्टों ने काट दिए थे।
- विज्ञापन -